MP Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने एक महिला का शव उसके घर में रखे फ्रीजर से बरामद किया है। महिला के भाई ने पुलिस के की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके जीजा ने मेरी बहन की हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद जब जांच पड़ताल शुरू की और आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी की मौत पीलिया से हुई है।
महिला के पति ने कहा कि उसकी पत्नी की शुक्रवार को मौत हो गई और उसने शव को घर में फ्रीजर में रख दिया क्योंकि वो उसके अंतिम संस्कार के लिए अपने बेटे के मुंबई से लौटने का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने महिला की मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आरोपी बोला- 30 जून को हुई पत्नी की मौत, बेटे के इतंजार में फ्रीजर में रखा शव
सिटी कोतवाली के पुलिस निरीक्षक विजय सिंह ने कहा, “हमने 40 वर्षीय महिला का शव बरामद किया, जिसकी पहचान सुमित्री के रूप में हुई है। मृतका के भाई अभय तिवारी ने हमसे शिकायत की थी कि उसके जीजा ने उसकी बहन की हत्या कर दी है। वहीं, मृत महिला के पति भरत मिश्रा ने कहा कि पत्नी की मौत के बाद वे अपने बेटे का मुंबई से लौटने का इतंजार कर रहे थे, इसलिए शव को घर के फ्रीजर में रखा था।
पुलिस ने कहा कि आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी पीलिया से पीड़ित थी और 30 जून को उसकी मौत हो गई। वहीं, अपनी शिकायत में मृतका के भाई अभय तिवारी ने आरोप लगाया कि उसके जीजा या फिर उनके परिवार में से किसी ने भी मेरी बहन की मौत की सूचना हमें नहीं दी।
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी भरत मिश्रा रोजाना सुमित्री की पिटाई करता था और हो सकता है कि पिटाई की वजह से ही सुमित्री की मौत हो गई हो। पुलिस इस्पेक्टर ने कहा कि हमने शिकायत स्वीकार कर ली है और आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।