---विज्ञापन---

MP में कांग्रेस MLA से नाराजगी के बाद 15 कार्यकर्ताओं ने दिए इस्तीफे, इस बात से जताई नाराजगी

MP Politics: ग्वालियर में कांग्रेस के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अपनी ही पार्टी के विधायक से नाराज होकर वार्ड-52 के मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत सहित कुछ नेताओं ने ग्वालियर के प्रभारी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को अपने इस्तीफे दे दिए। 15 नेताओं ने दिए इस्तीफे कांग्रेस […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 20, 2023 17:20
Share :
Congress workers
Congress workers

MP Politics: ग्वालियर में कांग्रेस के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अपनी ही पार्टी के विधायक से नाराज होकर वार्ड-52 के मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत सहित कुछ नेताओं ने ग्वालियर के प्रभारी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को अपने इस्तीफे दे दिए।

15 नेताओं ने दिए इस्तीफे

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक से नाराजगी जताते हुए ग्वालियर में वार्ड 52 के मंडलम अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में 15 इस्तीफे हुए हैं। जिनमे 01 मण्डलम अध्यक्ष, 03 कार्यवाहक मण्डलम अध्यक्ष,11 सेक्टर अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफे ग्वालियर दौरे पर आए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को दिए है।

---विज्ञापन---

इस्तीफा देने वाले नेताओं का आरोप है कि विधायक प्रवीण पाठक द्वारा आये दिन उन्हें अपमानित किया जाता हैं, जिससे तंग आकर वार्ड 52 के सभी 15 पादधिकारियो ने पद से इस्तीफे दिए है। गौरतलब है कि इस्तीफा देने वाले सभी दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस पदाधिकारी है, जहां से प्रवीण पाठक विधायक हैं। वहीं इस मामले में ग्वालियर के जिला अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा का कहना मुझे इस बात की जानकारी दिए बिना ही इस्तीफे दिए गए हैं। लेकिन वह मामले की जांच कर रहे हैं।

एकजुटता पर उठे सवाल

दरअसल, ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस एकजुटता का दावा करती नजर आ रही है। लेकिन ग्वालियर के प्रभारी अजय सिंह को दिए गए इस्तीफे से एकजुटता के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि चुनावी साल में नेताओं की नाराजगी अब खुलकर सामने आ रही है। फिलहाल कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में जांच की बात कही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: May 20, 2023 05:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें