---विज्ञापन---

शिवराज सरकार 10 जून को MP में मनायेगी उत्सव, लाड़ली बहना योजना की तैयारियां शुरू

Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश में 10 जून का दिन अहम साबित होने वाला है। क्योंकि इस दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना के पैसे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे। योजना को लेकर सीएम शिवराज ने अपने मंत्रियों के साथ बैठक कर हर जिले में होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियों के […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 8, 2023 13:20
Share :
CM Shivraj Singh Chouhan
CM Shivraj Singh Chouhan

Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश में 10 जून का दिन अहम साबित होने वाला है। क्योंकि इस दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना के पैसे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे। योजना को लेकर सीएम शिवराज ने अपने मंत्रियों के साथ बैठक कर हर जिले में होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियों के निर्देश दिए हैं। शिवराज सरकार प्रदेश में 10 जून को उत्सव मनाएगी।

10 जून को आएंगे 1-1 हजार रुपए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ’10 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपए अंतरण के कार्यक्रम जन-उत्सव बन जाए, अधिक से अधिक लाड़ली बहनें इस कार्यक्रम में हिस्सा लें। इसके लिए जिलों में आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं।’

---विज्ञापन---

जबलपुर में होगा मुख्य कार्यक्रम

बता दें कि जबलपुर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सीएम शिवराज शामिल होंगे। इसके अलावा जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रदेश में लगभग एक करोड़ 25 लाख महिलाएं योजना के हितग्राही हैं। जिसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

10 जून का दिन होगा ऐतिहासिक

मुख्यमंत्री कहा कि ’10 जून का दिन मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक रहेगा। जबलपुर सहित विभिन्न स्थानों में लाड़ली बहनों की उपस्थिति में अद्भुत कार्यक्रम होना चाहिए। लाड़ली बहना थीम पर प्रेरक गीत बजेंगे और घरों में दीप भी जलाए जाएंगे। सीएम ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर समुचित बैठक व्यवस्था और पेयजल प्रबंध सुनिश्ति करें। इसके अलावा सीएम ने 7 जून तक हितग्राही बहनों को स्वीकृति-पत्रों के वितरण की जानकारी भी प्राप्त की। इस कार्य में श्रेष्ठ कार्य के लिए आगर-मालवा, हरदा और निवाड़ी जिले के प्रशासनिक अमले और जन-प्रतिनिधियों को बधाई भी दी।’

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Jun 08, 2023 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें