MP Election: विधानसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी क्रम में आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला। सीएम शिवराज ने कांग्रेस और प्रियंका गांधी से सवाल पूछा कि प्रियंका गांधी आज मध्यप्रदेश में हैं वो जवाब दें कि आपकी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पीएफआई पर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। जब पीएफआई पर कार्रवाई होती है, तो दिग्विजय सिंह विरोध करते हैं। क्या यही कांग्रेस का स्टैंड है। वहीं, बीजेपी पर कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के चुनावी मंच ‘मनमुटाव के मंच’ बनकर रह गए हैं।
कांग्रेस पर बरसे शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा कि पीएफआई टेरर फंडिंग करती है। आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है, वह देश के दुश्मन हैं। आतंकवादियों को महिमा मंडित करना, सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करना, पीएफआई पर कार्रवाई का विरोध करने वाले बयान से क्या आप भी सहमत हैं। प्रियंका जी आज मध्यप्रदेश में आपको जवाब देना पड़ेगा क्या दिग्विजय सिंह के बयान से आप सहमत हैं। कांग्रेस जवाब दे, प्रियंका जी जवाब दें।
प्रियंका के मंडला दौरे को लेकर उठाया सवाल
सीएम ने प्रियंका गांधी के मंडला दौरे को लेकर सवाल करते हुए कहा कि मंडला आदिवासी जिला है, आप जवाब दें कि बैगा, भारिया, सहरिया जाति की पिछड़ी बहनों को मैं 1000 रुपये देता था, कमलनाथ ने, कांग्रेस सरकार ने वो क्यों बंद किए, आदिवासी बहनें जवाब मांग रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुंह में राम बगल में छुरी, सामने आदिवासी प्रेम और पीछे दी गई सुविधा को समाप्त करने का अपराध आपने क्यों किया। प्रियंका जी जवाब तो देना होगा।
कमलनाथ ने साधा निशाना
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि बीजेपी के चुनावी मंच मनमुटाव के मंच बनकर रह गए। उन्होंने कहा कि ‘पराजय पराया बना देती है’ अब ये बात भाजपा पर पूरी तरह लागू हो रही है। बीजेपी नेताओं की खोखली बातें शब्दों की बुनी हुई बड़ी चादर हैं, जिसे वो अपनी अंदरूनी टकराव के ऊपर डालकर, आपसी दरार को ढकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके भावहीन चेहरे सारी हकीकत बयान कर दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ‘प्रपंच के मंच’ सजाकर यही नहीं आगामी सभी चुनाव भी हारेगी।