PM Modi in Rewa: रीवा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को कई बड़ी सौगातें दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार की भी जमकर तारीफ की। वहीं सीएम शिवराज ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें रीवा आने पर धन्यवाद जताया।
मन की बात जरूर सुने
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों के दिल में बसते हैं। उनकी मन की बात देशवासी सुनते भी हैं और आत्मसात भी करते हैं। यह सौभाग्य का विषय है कि मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को होगा। प्रदेश के सभी पोलिंग बूथ, वार्डों और पंचायतों में मन की बात सुनने की व्यवस्था की जाएगी। प्रदेशवासी 30 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 45 मिनट से मन की बात कार्यक्रम से अवश्य जुड़ें।’
सीएम ने पीएम को दिया सुपारी से बना खिलौना
रीवा में सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को सुपारी से बनने वाले खिलौना भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश बदल रहा है। विंध्य क्षेत्र में भी रोड कनेक्टिविटी और सिंचाई क्षेत्र के साथ ही सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान की आय दोगुनी करने का वचन दिया था। प्रदेश में गेहूं, धान और सरसों का उपार्जन बढ़ा है। प्रधानमंत्री की मंशानुरूप किसानों की आय दोगुना करने का काम मध्य प्रदेश की धरती पर पूरा हुआ है।
जल जीवन मिशन में ग्रामवासियों को घर में नल से जल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर गतिविधियाँ जारी हैं। विंध्य क्षेत्र को रेल कनेक्टिविटी के साथ नये एयरपोर्ट की सौगात भी मिल रही है।पीएम ने धरती को बचाने और पर्यावरण-संरक्षण के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। प्रदेशवासी पर्यावरण-संरक्षण और धरती की सेहत में सुधार के लिए संकल्पित हों।
गिरिराज सिंह भी हुए शामिल
वहीं इस आयोजन में केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हुए, जहां उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में पधार कर प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रामवासियों का उत्साह बढ़ाया है। यह इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी गांव, गरीब और किसान से निकट से जुड़े हैं। उन्होंने पंचायती राज और ग्रामीण विकास की बेहतरी के लिए निरंतर प्रेरणा दी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कार्बन न्यूट्रल पंचायत, पानीयुक्त गांव, ग्रीन पंचायत के माध्यम से प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना की। बता दें कि पीएम मोदी ने आज वर्चुअली मध्य प्रदेश को कई सौगाते दी हैं।