---विज्ञापन---

VD शर्मा के समर्थन में उतरे CM शिवराज, कहा-कांग्रेस ने फिर स्तरहीन राजनीति का उदाहरण दिया

MP Politics: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच सियासी मुद्दा अब गर्माता जा रहा है। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर वीडी शर्मा पर निशाना साधा। तो बीजेपी के नेता भी कांग्रेस पर हमलावर हो गए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वीडी शर्मा […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 24, 2023 13:12
Share :
cm shivraj support of vd sharma
cm shivraj support of vd sharma

MP Politics: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच सियासी मुद्दा अब गर्माता जा रहा है। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर वीडी शर्मा पर निशाना साधा। तो बीजेपी के नेता भी कांग्रेस पर हमलावर हो गए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वीडी शर्मा का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।

कांग्रेस ने साधा था निशाना

दरअसल, एमपी कांग्रेस की तरफ से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर निशाना साधते हुए अर्मायादित शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई। कांग्रेस के ट्वीट पर बीजेपी नेता लगातार निशाना साधा रहे हैं।

---विज्ञापन---

वीडी शर्मा कर्मठ कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी ने आज फिर स्तरहीन राजनीति का उदाहरण दिया है, जिसमें उन्होंने एक ट्वीट के जरिये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। वीडी शर्मा जी बीजेपी के समर्थ और कर्मठ कार्यकर्ता हैं, उनके परिश्रम और कुशल नेतृत्व से बीजेपी मध्यप्रदेश लगातार आगे बढ़ रही है। हमारा संगठन श्रेष्ठ है।’

इस वजह से शुरू हुई सियासत

दरअसल, चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर खुलकर निशाना साध रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को सिख दंगों पर घेरा था। जिसके बाद से ही कांग्रेस भी उन पर हमलावर हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच शुरू हुआ यह जुबानी युद्ध लंबा खिचने के आसार दिख रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: May 24, 2023 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें