CM Mohan Yadav Germany Tour: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को जर्मनी दौरे पर गए। इस दौरान उन्होंने बवेरिया राज्य के चांसलरी प्रमुख,संघीय और यूरोपीय मामलों के साथ मीडिया विभाग के मंत्री डॉ. फ्लोरियन हैरमेन के साथ खास मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री डॉ. फ्लोरियन हैरमेन के साथ राज्य स्तर पर सहयोग के अलग- अलग अवसरों पर चर्चा की। इस खास चर्चा में सीएम मोहन यादव और मंत्री डॉ. फ्लोरियन हैरमेन भारत और जर्मनी के बीच मजबूत होते रिश्तों को आगे बढ़ाने पर रजामंदी दिखाई। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारतीय टेक्नोलॉजी और जर्मन एक्सपर्ट्स के कॉर्डिनेशन से दोनों देशों का औद्योगिक विकास होगा।
“हम चाहते हैं कि जर्मनी की कंपनियां अपनी उन्नत तकनीक के साथ मध्यप्रदेश में निवेश करें”
---विज्ञापन---मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने म्यूनिख, जर्मनी में
“इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश” विषय पर आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया।मुख्यमंत्री जी ने सत्र में उद्योग, व्यापार और रोजगार… pic.twitter.com/q0nKf6Zr21
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 28, 2024
टाइम मैनेजमेंट से प्रभावित हुए सीएम मोहन
इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, ऑटोमोटिव सेक्टर, सुपर कंप्यूटिंग, एरोनॉटिक्स और स्पेस टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर्स में संभावित सहयोग के पहलुओं पर बात-विचार किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने जर्मन प्रतिनिधिमंडल के टाइम मैनेजमेंट से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने इसके लिए जर्मन प्रतिनिधिमंडल की तारीफ भी की और कहा कि ‘जो समय को जीतता है, वह दुनिया को जीत सकता है।’
यह भी पढ़ें: मोहन यादव सरकार देगी कर्मचारियों को न्यू ईयर गिफ्ट, जनवरी 2025 की सैलरी में होगा इजाफा
खुलेंगे औद्योगिक क्रांति के नए दरवाजे
सीएम मोहन यादव ने कहा कि औद्योगिक क्रांति के नए दरवाजे खोलने में जर्मनी और मध्य प्रदेश के आपसी सहयोग काफी बड़ा योगदान होगा। सीएम मोहन यादव ने बताया कि उन्होंने इस पर जर्मनी की बवेरिया स्टेट के चांसलर डॉ. हैरमेन के साथ विस्तार से बात की। इस काम को पूरा करने लिए जर्मन एक्सपर्ट्स मध्य प्रदेश में आएंगे। साथ ही एडवांस टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध करवाएंगे। दोनों देश आपसी कॉर्डिनेशन मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जर्मनी दुनिया 5वीं सबसे बड़ी इकॉनोमी है। यह अपने आप में ही एक बड़ा प्रमाण है कि जर्मनी से भारत को सीखने के लिए बहुत कुछ है। जर्मनी की टेक्नोलॉजी को सीखते हुए मध्य प्रदेश और बवेरिया स्टेट एक साथ आगे बढ़ेंगे।