Madhya Pradesh News: नर्मदा जयंती महोत्सव और नर्मदापुरम गौरव दिवस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव शामिल हुए। वहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। आपको बता दें कि वह सबसे पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित एक बैठक में शामिल हुए जिस दौरान उन्होंने विकास कार्य और कानून व्यवस्था पर ज़ोर दिया। इटारसी और नर्मदापुरम जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों को लेकर यात्रियों की सहूलियत के लिए बड़ा ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नर्मदापुरम संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश…@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/6YAp9azW40
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 16, 2024
दरअसल सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि इटारसी और नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से यात्रा कर रहे लोगों के लिए हेल्प डेस्क बनाने का ऐलान किया है। और राज्य सरकार इसके लिए बजट भी देगी। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर होने वाले अपराध को रोकने के लिए जीआरपी और राज्य पुलिस समन्वय के साथ काम करने के निर्देश भी दिए हैं।
बैठक में कौन-कौन था शामिल?
इस बैठक में नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा, पिपरिया विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी, सुहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा, संभागायुक्त नर्मदापुरम, पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम श्री इरशाद वली, भोपाल संभाग डॉ. पवन शर्मा, नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक समेत बाकी वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
मां नर्मदा जयंती के अवसर पर मैं खाली हाथ नर्मदापुरम नहीं आया हूं…
आज हम लगभग ₹191 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर रहे हैं : CM@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/p4zU2WAVJ3
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 16, 2024
मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के मामले में भी बड़ी बात कही। हरदा जैसी भयानक विस्फोट की घटना पर भी उन्होंने जोर ड़ालते हुए जिलों के पुलिस अधीक्षक को सचेत किया।
सीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए और महिलाओं के साथ होने वाले अपराध रोकने के लिए हर प्रयास करने कि बात कही।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नर्मदापुरम संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश…@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/UjybwJjMcN
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 16, 2024
सीएम मोहन यादव ने मंच से कौन-कौन सी बड़ी घोषणाएं की?
- नगर से डेढ़ किलोमीटर दूर शराब की दुकाने रहेंगी और खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी।
- लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर नियंत्रण किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि मां नर्मदा में नालों से मिलने वाले गंदा पानी रोकने के लिए 15 करोड़ की राशि देने की घोषणा की।
- आयुष महाविद्यालय खुलेगा जिससे बच्चों को आयुर्वेद से जुड़ी शिक्षा मिलेगी और देश का नाम रोशन होगा।
- 191 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण।
- इटारसी और नर्मदापुरम रेलवे स्टेशनों पर पीड़ित यात्रियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। जिसके लिए राज्य सरकार बजट पेश करेगी।