---विज्ञापन---

लंदन के ‘फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश’ में शामिल हुए CM मोहन यादव; बोले- राज्य ने विकास के सभी द्वार खोले

CM Mohan Yadav in London: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी यूके यात्रा के दौरान लंदन में एनआरआई समूह 'फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश' द्वारा आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम में शामिल हुए।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 26, 2024 09:14
Share :
CM Mohan Yadav in London

CM Mohan Yadav in London: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी यूके यात्रा के दौरान लंदन में एनआरआई समूह ‘फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश’ द्वारा आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम मोहन यादव का लंदन (यूके) में रॉयल नेशनल होटल में आयोजित प्रवासी समुदाय और ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ के सदस्यों से संवाद कार्यक्रम में आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान लंटन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल समेत भारतीय प्रवासी शामिल रहे।

फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश में सीएम मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश” के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत बदलते दौर का भारत है यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजन उनका काम करने का तरीका अपने आप में अलग है। उन्होंने कहा कि यह बात और भी गौरवांवित करती है की जब अन्य देशों के द्वारा यह सुना जाए कि दुनिया में कोई नेता है तो नरेंद्र मोदी है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। लोकतंत्र के इस पावन मंदिर में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, उन्हीं के पद चिन्हों पर पूरा देश तेजी से प्रगति पथ पर अग्रसर है। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया।

---विज्ञापन---

डबल इंजन की सरकार का शानदार काम

डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। बदलते दौर में मध्य प्रदेश में सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहे हैं। हमने अधोसंरचना का क्षेत्र हो या फिर अन्य मूलभूत सुविधाएं सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमने मध्यम श्रेणी से लेकर, इंडस्ट्री तक को डायरेक्टर सब्सिडी देना प्रारंभ किया है। प्रत्येक क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर पर कार्य किया है। सड़कें बनाईं, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की। औद्योगिक क्षेत्र में लैंड बैंक के मामले में मध्यप्रदेश बेहतर कार्य कर रहा है। पर्यटन, आईटी,हेल्थ, टूरिज्म, आईटी, शिक्षा, गारमेंट्स सहित हर क्षेत्र में मध्यप्रदेश सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है।

मध्य प्रदेश में व्यापार का विकास

सीएम यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर व्यापार की दिन दूनी रात चौगनी वृद्धि हो रही है । गारमेंट्स की बात करें तो, प्रति लेबर 5 हजार रुपये महीना इंसेंटिव सरकार देगी। दस साल तक हम कमिटमेंट करके दे रहे हैं। सिर्फ गारमेंट्स ही नहीं आईटी के और दूसरे क्षेत्र में भी सभी सुविधाएं हम प्रदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है, आप निवेश करें मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की है इसी क्रम में उज्जैन, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर में समिट आयोजित हो चुकी हैं। ताकि इन्वेस्टमेंट आए और प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ें।

मेडिकल सेक्टर में भी आगे है राज्य

मध्य प्रदेश के विकास क्रम पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 2003 तक मध्य प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे,लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में कुल 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिनमें 17 सरकारी हैं और 13 निजी क्षेत्र के हैं। अगले वर्ष 12 मेडिकल कॉलेज और तैयार हो रहे हैं। सभी 55 जिलों में एक्सीलेंस कॉलेज संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खनन, टूरिज्म के क्षेत्र में भी अनेक संभावनाएं हैं। निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि फरवरी 2025 में भोपाल में पहली बार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट हो रही है। आप सभी को निमंत्रण दे रहा हूं, आइये मध्यप्रदेश में निवेश कीजिए। विकास के मामले में मध्यप्रदेश ने विकास के सारे दरवाजे खोले हैं।

देश का दिल है मध्य प्रदेश

कार्यक्रम को लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत और मध्य प्रदेश का उदय होने से कोई नहीं रोक सकता। आज भारत लंदन में सबसे बड़ा निवेशक है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को शुभकामनाएं हैं कि उनकी यात्रा सफल हो, उनका उद्देश्य पूरा हो। कार्यक्रम में “फ्रेंड्स ऑफ एमपी” के संस्थापक सदस्य एवं एनआरआई मनीष तिवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में केवल वहीं के लोग नहीं बसते, बल्कि एमपी एक छोटा भारत है। मध्यप्रदेश भारत का दिल है। यहां सभी जगह के लोग बसते हैं. मेरे दिल में एक कसक थी कि एमपी के लोगों का कोई संगठन लंदन में हो, इसलिए हमने फ्रेंडस ऑफ एमपी का गठन किया। उन्होंने कहा कि आप चाहे भोपाल जाएं, जबलपुर जाएं, कान्हा-किसली जाएं, उससे खूबसूरत कुछ और नहीं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 26, 2024 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें