CM Mohan Yadav in London: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों भोपाल में होने वाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में दुनिया भर के उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के अभियान पर निकले हुए हैं। इन दिनों वह ब्रिटेन में निवेशकों और उद्योगपतियों से वन- टू- वन मीटिंग कर रहे हैं। इसी के तहत बीते दिन सीएम मोहन यादव ने बीते दिन लंदन में ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्य प्रदेश’ रोड-शो में आयोजन किया। इसमें उन्होंने लंदन के उद्योगपतियों के साथ इंटरैक्टिव सेशन किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में देश भर में औद्योगिक विकास में तेजी आई है। साथ ही उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ और माइनिंग प्रोसेस में टॉप पर है।
Madhya Pradesh: A land of opportunities, investor-friendly policies, and political stability.
---विज्ञापन---Today, at the “Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh” held at Hotel Taj in London, UK, I addressed industrialists from various sectors. I highlighted the… pic.twitter.com/FQaHuOG1jr
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 26, 2024
---विज्ञापन---
सबसे आगे है मध्य प्रदेश
साीएम मोहन यादव ने उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश का लैंड बैंक भारत के सबसे बड़े लैंड बैंक्स में से एक है। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश में निवेश की नीतियों के बारे समझाते हुए इंवेस्टर्स को कहा कि उन्हें राज्य में व्यापार के अनुकूल माहौल मिलेगा। साथ ही उन्होंने उद्योगपतियों को बताया भारत में माइनिंग और एर्जीकल्चर सेक्टर में मध्य प्रदेश सबसे आगे है।
यह भी पढ़ें: MP को केंद्र की बड़ी सौगात! रेलवे के 3 मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, जानिए पूरी डिटेल
ग्लोबल इंवेस्टमेंट अप्रोच
साीएम मोहन यादव ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टमेंट अप्रोच से पहले ही देश भर के उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में हजारों करोड़ का निवेश किया है, ये निवेश अभी जारी है। उन्होंने बताया कि स्टील किंग के नाम से पहचाने जाने वाले उद्योगपति मित्तल ने भी मध्य प्रदेश में निवेश के खुले अवसरों की सरहाना की है। उन्होंने आगे बताया कि यूके के एक इंडियन ऑरिजन के रीयल एस्टेट बिजनेस मैन ने मध्य प्रदेश में सेमीकंडक्टर चिप इंडस्ट्री शुरू करने के लिए 25 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने सभी उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही कहा कि इससे प्रदेश में रोजगार भी बढ़ेगा और आपका बिजनेस भी बढ़ेगा। मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश की अपार संभावनाएं है।