Mohan Yadav Dubai visit: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों दुबई प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय ने भारत के प्रभाव को विश्व स्तर पर फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत में सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारतीय समुदाय हमेशा से दूध में चीनी की तरह रहा है। सीएम ने आगे कहा कि हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि हम जहां भी रहें, अपनी जड़ों से जुड़े रहें। इसे ही हमारे पीएम विरासत से विकास कहते हैं। इसके अलावा सीएम ने कहा प्रधानमंत्री मोदी विदेशों में भारतीयों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।
सीएम ने की पीएम मोदी की तारीफ
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। सीएम ने कहा कि आज दुनिया में भारत की लहर है। दुनिया में कोई कहीं पर पहुंचना चाहता है तो उसे भारत से होकर ही जाना होगा। हर कोई पीएम के साथ एक क्लिक करवाने की कोशिश में रहता है यह बात हमें गर्व से भर देती है। सीएम यादव ने आगे कहा कि राज्य में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार ने कई पारदर्शी नीतियां बनाई हैं। यदि आप मेडिकल कॉलेज खोलना चाहते हैं तो हम आपको 1 रुपये में जमीन उपलब्ध कराएंगे इसके बाद आप खुद का मेडिकल कॉलेज खोल सकते हैं।
सीएम ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी नीति कागजों पर नहीं है, बल्कि इसे हम क्रियान्वित भी करा रहे हैं। हमने देश में निवेशकों का शिखर सम्मेलन आयोजित किया, जिसके परिणामस्वरूप 30 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
ये भी पढ़ेंः शहरी विकास के नए युग की ओर मध्य प्रदेश के बढ़ते कदम, सीएम मोहन यादव रियल एस्टेट निवेशकों से करेंगे संवाद
मध्यप्रदेश तेजी से बढ़ने वाला राज्य
वहीं सीएम मोहन यादव के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश भारत की विकास गाथा में सबसे अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 सालों में राज्य की जीडीपी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। मध्यप्रदेश भारत की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था राज्यों में से एक है।
बता दें कि सीएम मोहन यादव ग्लोबल डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए 13 से 19 जुलाई तक दुबई की यात्रा पर हैं। आज उनकी इस यात्रा का दूसरा दिन हैं। गौरतलब है कि सीएम मोहन यात्रा की यात्रा का मकसद एमपी में निवेश लाना, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसरों का सृजन करना है।
ये भी पढ़ेंः सड़क बनाने की मांग पर BJP सांसद और मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- प्रेग्नेंसी की डेट बता दो, उठवा कर…