---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

CM मोहन यादव का दावा! आईटी नगरी के रूप में होगी उज्जैन की पहचान, नए ईको सिस्टम का होगा निर्माण

Ujjain Will Be New IT City: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने इंदौर रोड पर आईटी पार्क का भूमि पूजन किया।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Dec 22, 2024 14:13
Ujjain Will Be New IT City

Ujjain Will Be New IT City: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिन उन्होंने उज्जैन में अगले साल 2025 की फरवरी में भोपाल में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लोगो को लॉन्च किया। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने इंवेस्टर समिट की ऑफिशियल वेबसाईट investmp.in का शुभारंभ किया। सीएम मोहन यादव ने ये सारे काम जिले के आईटी पार्क के भूमि-पूजन समारोह में किया है।

आईटी पार्क का भूमि पूजन

सीएम मोहन यादव ने शनिवार को सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने इंदौर रोड पर एमपी इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से बनाए जा रहे इस आईटी पार्क का भूमि पूजन किया। इस आईटी पार्क का निर्माण 46 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के लिए दुनिया भर खास पहचान रखने वाले उज्जैन को अब टेक्नोलॉजी सेक्टर में अपने काम के लिए पहचाना जाएगा। प्राचीनकाल से ही उज्जैन में साइंस, एस्ट्रोनॉमी और मैथमेटिक्स के विद्वान लोग रहे हैं। उज्जैन की भूमि पर ही मॉडर्न साइंस की नींव रखी गई।

---विज्ञापन---

नए ईको सिस्टम का होगा निर्माण

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि इस आईटी पार्क बनने से अब हमारे युवाओं को अब नौकरी की तलाश में घर से अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश में एक नए ईको सिस्टम का निर्माण करेंगी। आज के समय में देश और प्रदेश में बड़े लेवल बदलाव हो रहे हैं। आज भारत में सबसे ज्यादा आबादी युवा वर्ग की है। देश की युवा शक्ति में भविष्य की संभावनाओं को आगे बढ़ने की सकारात्मक शक्ति है। हमारे देश के युवा दुनिया की कई बड़ी कंपनियों में सीईओ की पोस्ट पर काम कर रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘युवा उद्यमियों की मेहनत से विश्व पटल पर बना रहा है भारत एक अलग पहचान’, बोले MP मुख्यमंत्री मोहन यादव

1500 लोगों को मिलेगा रोजगार

उन्होंने बताया कि उज्जैन में आईटी पार्क के निर्माण के बाद डायरेक्टली 500 से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा इंडायरेक्टली सहायक सेवाओं (कैफे, परिवहन और आवास) के जरिए 1000 से अधिक लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे। ये प्रोजेक्ट उज्जैन को प्रदेश के मैन IT डेस्टीनेशन में शामिल करेगी, इससे निवेश में तेजी आएगी।

First published on: Dec 22, 2024 01:49 PM

संबंधित खबरें