छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। डेढ़ साल से बीजेपी नेता राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्रियों का प्रदर्शन देखा जाएगा। क्षेत्रीय संतुलन साधने के लिए कुछ नेताओं को फिर से मौका मिल सकता है। वहीं, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह को कैबिनेट में मौका मिल सकता है। रामनिवास रावत के कैबिनेट से रिजाइन देने के बाद कैबिनेट में फिलहाल 31 मंत्री हैं। अभी 4 मंत्रियों की जगह खाली है।
मंत्रिमंडल में दावेदारों के नाम
गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, जयंत मलैया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, हरिशंकर खटीक, संजय पाठक मंत्री बनने के लिए संगठन में अपने संपर्कों के जरिए प्रयासरत हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि खाली जगहों की पूर्ति हो सकती है। कुछ मंत्रियों को खराब प्रदर्शन के आधार पर आराम भी दिया जा सकता है।
ये भी पढें- पटरी पर फंसी बोलेरो कार की बुंदेलखंड ट्रेन से टक्कर, MP के निवाड़ी से वीडियो वायरल