CM Mohan Yadav Big Gift Ujjain Villages: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश को हर एक क्षेत्र में आगे ले जाना चाहते हैं। इसी के तहत उज्जैन में आयोजित समारोह में जल संचय-जन-भागीदारी अभियान की शुरुआत हुई। इसमें केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री पाटिल के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए। उज्जैन से पहले खजुराहो, सागर और रीवा इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने उज्जैन के कई ग्राम को 3 नवनिर्मित 33/11 केवी विद्युत उप-केन्द्रों की सौगात दी। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि जब इस काम में प्रदेश की युवा शक्ति जुड़ेगी तो हम धरती मां को उपहार देंगे। इस प्रोसेस से राज्य के वॉटर स्टोरेज में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री @CRPaatil ने आज उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के कैम्पस में आयोजित ‘जल संचय जन भागीदारी’ कार्यक्रम में सहभागिता की।
---विज्ञापन---मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभियान के लिए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं।… pic.twitter.com/0mQkQ32UbE
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 13, 2025
---विज्ञापन---
अभियान से युवाओं को जोड़ने का उद्देश्य
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि, पानी से जुड़ी हमारी सारी समस्याओं का सबसे बेहतर समाधान जल संचय (Water Conservation) है। उन्होंने बताया कि इस अभियान से युवा शक्ति को जोड़ने का उद्देश्य बस इतना है कि आज की पीढ़ी प्रकृति और पर्यावरण के महत्व को अच्छे समझ सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमे कोशिश करना चाहिए कि गांव का पानी गांव में और तालाबों का जल तालाब में संचित हो। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने युवाओं द्वारा बारिश के पानी को व्यर्थ में बहने से रोकने के लिए की गई कोशिशों की तारीफ की।
यह भी पढ़े: मोहन भागवत ने किया द्वादशी का नया नामकरण; बोले- आंदोलन नहीं, यज्ञ था राम मंदिर
CM मोहन यादव का बड़ा तोहफा
इस दौरान सीएम मोहन यादव और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने ग्राम बामोरा में 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बने 5 MVA की क्षमता से नव निर्मित 33/11 केवी सब सेंटर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही तराना के ग्राम रावणखेड़ी और जवासिया कुमार के 33/11 केवी के नए पावर सब सेंटर का भी लोकार्पण किया। सीएम मोहन यादव ने बताया कि ग्राम बामोरा के पावर सब सेंटर से बामोरा समेत 8 ग्राम को लाभ होगा। इसमें आकासोदा, देवराखेड़ी, तालोद, असलाना, बुचाखेड़ी, खेमासा और सेमदिया ग्राम शामिल है। इससे 6 हजार बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा।