वक्फ कानून को लेकर देशभर में मुस्लिम समुदाय की ओर से किए गए विरोध और सुप्रीम कोर्ट में इस कानून पर रोक लगाने के लिए दायर की गई याचिकाओं के बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मुस्लिम समुदाय को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने राज्य में वक्फ बोर्ड के लिए नया भवन बनाने का ऐलान किया है। यह भवन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर होगा।
वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम में किया ऐलान
मुख्यमंत्री निवास पर मंगलवार को वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता दिखाई और मुस्लमानों को बड़ी सौगात दी। वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम में मोहन यादव ने वक्फ बोर्ड के लिए नया भवन बनाने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल सहित मुस्लिम धर्म के अनेक प्रबुद्धजन, उलेमा और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहे।
क्या कहा सीएम मोहन यादव ने?
कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह भवन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर होगा। उन्होंने कहा कि वक्फ सुधार की दिशा में आगे बढ़कर लोकहितकारी और जनकल्याणकारी संकल्पों को हम साकार करें, जिससे कमजोर वर्ग को मदद मिले और गरीब का उत्थान हो। उन्होंने आगे कहा कि इस पावन ध्येय के साथ हम सभी साथ मिलकर लगातार काम करें।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने क्या कहा?
एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.सनवर पटेल ने कहा कि ये जो नया वक्फ कानून आया है, उसको लेकर विपक्ष ने भ्रम और झूठ फैलाने की कोशिश की। लेकिन, भाजपा ने ये भी तय किया है कि जो कानून आम गरीब, जरूरतमंद मुसलमान भाई-बहनों की मदद के लिए आया है, उसकी सही बातें आम जन तक जानी चाहिए। इसलिए वक्फ कानून जन जागरण अभियान पूरे देश में चल रहा है।
‘एमपी में 15008 वक्फ संपत्तियां, इनमें 90% पर अवैध कब्जे’
डॉ सनवर पटेल ने कहा कि राज्य में वक्फ की 15008 संपत्तियां हैं। इनमें से 90 प्रतिशत से ज्यादा संपत्तियों पर अवैध कब्जे हैं। इन अवैध कब्जाधारियों के कारण जिन दानदाताओं ने इन संपत्तियों को दान किया था, उनका उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। जब 90% संपत्ति पर अवैध कब्जा है तो परोपकार और जनकल्याण के काम कैसे होंगे। इसलिए ऐसे कब्जाधारियों के पेट में दर्द हो रहा है, नए कानून से उनके कब्जे छूट जाएंगे और गरीब-जरूरतमंद लोगों की मदद होने लगेगी।