---विज्ञापन---

Bhopal Gas Leak: गैस टैंक से क्लोरीन गैस रिसाव से मचा हड़कंप, तबीयत बिगड़ने पर कई लोगों को कराया गया भर्ती

नई दिल्ली: भोपाल की मदर इंडिया कालोनी में अचानक एक गैस टैंक से क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गैस रिसाव से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यहां तक कि कुछ लोग तो चक्कर खाकर गिर पड़े। तबीयत बिगड़ने पर महिला […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Oct 27, 2022 11:46
Share :
Bhopal Gas Leak

नई दिल्ली: भोपाल की मदर इंडिया कालोनी में अचानक एक गैस टैंक से क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गैस रिसाव से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यहां तक कि कुछ लोग तो चक्कर खाकर गिर पड़े।

तबीयत बिगड़ने पर महिला समेत 3 लोगों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों की हालत सुधर रही है।

---विज्ञापन---

भोपाल के ईदगाह हिल्स पर क्लोरीन गैस टैंक है जिसमें अचानक क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होने से गैस रिसाव शुरू हो गया था। बस्ती में रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इससे लोग घरों से बाहर निकल आए।

यह घटना उस वक्त हुई जब क्लोरीन को पानी में मिलाया जा रहा था। लेकिन सिलेंडर में लिकेज होने की वजह से गैस का रिसाव होने लगा। इसके बाद सिलेंडर को पानी में डाल दिया गया। जहां सिलेंडर को डाला गया था, वहां से पानी नाले में जाता है। जब यह पानी पास की मदर इंडिया कॉलोनी में पहुंचा तो लोगों को पानी से दिक्कत होने लगी। उनके आंखों में जलन होने लगी, खांसी आने लगी। इससे लोग घबरा गए।

---विज्ञापन---

मामले की जानकारी मिलने ही प्रशासन हरकत में आया स्थिति को संभाला। प्रशासन ने रिसाव वाले सिलेंडर को डिफ्यूज करने की कोशिश की। लेकिन तब तक 800 लीटर की क्षमता के सिलेंडर की गैस पानी में घुल चुकी थी।

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

First published on: Oct 27, 2022 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें