Brahmin Mahakumbh Bhopal: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अब ब्राह्मण समाज का बड़ा आयोजन राजधानी भोपाल में होने जा रहा है। 4 जून को भोपाल के जंबूरी मैदान में ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। जिसमें पूरे प्रदेश से लाखों लोगों के जुटने की संभावना है। हालांकि ब्राह्मण समाज ने इस आयोजन को गैर राजनीतिक बताया है। जिसके लिए बीजेपी कांग्रेस के नेताओं को आमंत्रण दिया गया है।
5 लाख लोगों के जुटने का दावा
4 जून को होने वाले इस महाकुंभ में ब्राह्मण समाज के 5 लाख लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है। जिसमें ब्राह्मण आयोग के गठन सहित 11 सूत्रीय मांगों पर चर्चा होगी। महाकुंभ को लेकर समाज के लोगों की तरफ से रणनीति बनाई गई है। इस आयोजन में द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज मुख्य अतिथि होंगे।
नेताओं को भी दिया निमंत्रण
ब्राह्मण महाकुंभ के लिए समाज के लोगों ने इस आयोजन के लिए बीजेपी कांग्रेस सहित दूसरे दलों के नेताओं को भी निमंत्रण दिया है। ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा (काका) और मुख्य प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने सीएम शिवराज से भी मुलाकात कर उन्हें निमंत्रण दिया है। समाज का कहना कि यह आयोजन न तो बीजेपी के विरोध में हैं और न ही कांग्रेस के समर्थन में है। आयोजन केवल समाज में एकता परिचय देने के लिए किया गया है।
कार्यक्रम में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा होगी। जिसमें सबसे अहम ब्राह्मण आयोग के संवैधानिक गठन की मांग है। इसके अलावा एट्रोसिटी एक्ट को समाप्त करने का भी मुद्दा उठाया जाएगा। जबकि ब्राह्मण समाज को मध्यप्रदेश में 14 फीसदी आरक्षण देने की भी बड़ी मांग है। ऐसी कई मांगों पर चर्चा होगी।