---विज्ञापन---

दिग्विजय के सूट वाले बयान पर MP में सियासत, BJP का पलटवार, कमलनाथ को सूट के सपने दिखा रहे हैं

MP Politics: सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश में बीजेपी के सात-सात नेता शपथ ग्रहण के लिए सूट सिलवाए बैठे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की शपथ कमलनाथ ही लेंगे। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 12, 2023 17:24
Share :
BJP target Digvijay Singh Kamal Nath CM Shivraj
BJP target Digvijay Singh Kamal Nath CM Shivraj

MP Politics: सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश में बीजेपी के सात-सात नेता शपथ ग्रहण के लिए सूट सिलवाए बैठे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की शपथ कमलनाथ ही लेंगे। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से भी पलटवार किया गया है।

वीडी शर्मा ने किया पलटवार

दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ‘मिस्टर बंटाधार फिर झूठ बोलकर मध्य प्रदेश को दुरावस्था में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह खुद कह चुके हैं कि मैं जनता के बीच जाता हूं, तो कांग्रेस के वोट कट जाते हैं। लेकिन कांग्रेस प्रदेश में जमीन खो चुकी है। जब जमीन ही नहीं बची, तो चाहे दिग्विजय सिंह आएं, कमलनाथ आएं, अरुण यादव हों या कोई भी हो, कौन मुख्यमंत्री बनेगा, कहने में क्या जाता है।’

---विज्ञापन---

वहीं दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ‘कमलनाथ जी का सूट 15 माह में ही उतरवा लेने वाले, आज एक बार फिर उन्हें सूट के सपने दिखा रहे है। सब जानते है कि अरुण यादव , अजय सिंह , गोविंद सिंह, जीतू पटवारी रोज किसके इशारे पर कांग्रेस के उस सूट पर निगाहे गाड़े बैठे हुए है। रोज सूट को बयानों से चुनौती देते है।’

बीजेपी के नेता ने कहा कि ‘श्री नाथ जी के समर्थक भावी- अवश्यं भावी लिखकर उस सूट को रोज ड्राईक्लीन करवा कर तैयार कर वापस बाहर निकलवाते है और दिग्विजय सिंह जी के समर्थक नेतागण ‘कमलनाथ जी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं’ ऐसी बयानबाजी कर उस सूट को वापस अलमारी में घड़ी कर रखवा देते है।’

---विज्ञापन---

बुंदेलखंड के दौरे पर दिग्विजय सिंह

बता दें कि दिग्विजय सिंह इन दिनों बुंदेलखंड अंचल के दौरे पर हैं, जहां वह हारी हुई सीटों को लेकर फोकस कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कल खुरई और बीना विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था। जबकि आज वह सुरखी और सागर के दौरे पर हैं।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Apr 12, 2023 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें