MP Politics: सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश में बीजेपी के सात-सात नेता शपथ ग्रहण के लिए सूट सिलवाए बैठे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की शपथ कमलनाथ ही लेंगे। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से भी पलटवार किया गया है।
वीडी शर्मा ने किया पलटवार
दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ‘मिस्टर बंटाधार फिर झूठ बोलकर मध्य प्रदेश को दुरावस्था में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह खुद कह चुके हैं कि मैं जनता के बीच जाता हूं, तो कांग्रेस के वोट कट जाते हैं। लेकिन कांग्रेस प्रदेश में जमीन खो चुकी है। जब जमीन ही नहीं बची, तो चाहे दिग्विजय सिंह आएं, कमलनाथ आएं, अरुण यादव हों या कोई भी हो, कौन मुख्यमंत्री बनेगा, कहने में क्या जाता है।’
वहीं दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ‘कमलनाथ जी का सूट 15 माह में ही उतरवा लेने वाले, आज एक बार फिर उन्हें सूट के सपने दिखा रहे है। सब जानते है कि अरुण यादव , अजय सिंह , गोविंद सिंह, जीतू पटवारी रोज किसके इशारे पर कांग्रेस के उस सूट पर निगाहे गाड़े बैठे हुए है। रोज सूट को बयानों से चुनौती देते है।’
बीजेपी के नेता ने कहा कि ‘श्री नाथ जी के समर्थक भावी- अवश्यं भावी लिखकर उस सूट को रोज ड्राईक्लीन करवा कर तैयार कर वापस बाहर निकलवाते है और दिग्विजय सिंह जी के समर्थक नेतागण ‘कमलनाथ जी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं’ ऐसी बयानबाजी कर उस सूट को वापस अलमारी में घड़ी कर रखवा देते है।’
बुंदेलखंड के दौरे पर दिग्विजय सिंह
बता दें कि दिग्विजय सिंह इन दिनों बुंदेलखंड अंचल के दौरे पर हैं, जहां वह हारी हुई सीटों को लेकर फोकस कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कल खुरई और बीना विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था। जबकि आज वह सुरखी और सागर के दौरे पर हैं।