Shivraj Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज ने चुनाव से दो महीने पहले मंत्रिमंडल विस्तार किया है। उन्होंने अपनी कैबिनेट में तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई है। लेकिन बीजेपी एक सीनियर विधायक ने मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाए हैं। जिससे प्रदेश में एक बार फिर सियासत गर्माती नजर आ रही है।
अजय बिश्वोई ने उठाए सवाल
दरअसल, जबलपुर जिले की पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई ने शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है ‘इस वक्त मंत्रिमंडल विस्तार करने का कोई औचित्य नहीं था। जबकि मैं मैं इस मंत्रिमंडल विस्तार के पक्ष में नहीं था। मैंने विस्तार से पहले भी यही बात कही थी।’
नहीं काटे भोपाल के चक्कर
अजय विश्वोई ने कहा ‘मैं मंत्री बनने की लाइन में भी नहीं था। मंत्री बनने के लिए मैंने नहीं भोपाल के चक्कर भी नहीं काटे। क्योंकि मैं मंत्री बन भी जाता तो डेढ़ महीने में निश्चित तौर पे कुछ नहीं कर पाता। लेकिन अगली बार सरकार बनी तो मंत्रिमंडल की लड़ाई फिर से फिर लड़ी जाएगी।’ बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार से पहले अजय विश्नोई का नाम भी रेस में था। जबकि इससे पहले भी जब-जब मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हुई है। उनका नाम प्रमुखता से लिया जाता रहा है।
बता दें कि सीएम शिवराज ने हाल ही में अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है, जिसमें बालाघाट से विधायक गौरीशंकर बिसेन, रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और खरगापुर से विधायक राहुल सिंह लोधी को मंत्री बनाया गया है। हालांकि ये मंत्री केवल दो ही महीने तक रह पाएंगे। क्योंकि अक्टूबर में कभी भी आचार संहिता लग सकती है।
ये भी देखें: Asia Cup से बाहर हुए SL के 4-4 बड़े नाम, WC 2023 में भी खेलना मुश्किल, होगा उलटफेर ?