MP News: विपिन श्रीवास्तव। सूडान में चल रहे युद्ध में हजारों भारतीय वहां फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन कावेरी चला रही है। जिसके तहत सूडान में फंसे भारतीयों का पहला जत्था वापस भारत लौट आया है। जिनमें भोपाल का युवा कारोबारी जयंत केवलानी भी शामिल हैं। जयंत की सकुशल घर वापसी हो गई है। जिस पर सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।
सीएम ने पीएम को दिया धन्यवाद
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘मोदी है तो मुमकिन है। सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के अभियान ऑपरेशन कावेरी के अंतर्गत अब तक 200 से अधिक देशवासियों को निकाला जा चुका है। देश के अन्य लोगों के साथ मध्य प्रदेश के 4 नागरिकों की वापसी का भी प्रयास जारी है। इस जीवन रक्षक अभियान के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का देश एवं प्रदेशवासियों की ओर से हृदय से स्वागत और अभिनन्दन करता हूं।’
और पढ़िए – सूडान में फंसा भोपाल का युवा कारोबारी जल्द आएगा वापस, CM शिवराज बोले-सुरक्षित बाहर निकालेंगे
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं दिल से धन्यवाद देता हूं, जब यूक्रेन में युद्ध हुआ था तब भी हाथ में तिरंगा लेकर कई लोग वापस लौटे थे। कई लोग अभी सकुशल वापस लौट चुके हैं, हम लोग प्रयासों से विदेशों से लोगों को लाने में सफल हुए हैं। मोदी है तो मुमकिन है, उनको दिल से आभार।’
और पढ़िए – CM शिवराज का बड़ा ऐलान, दतिया में बनेगा पीतांबरा माई महालोक
जयंत के घर छाया खुशी का माहौल
सूडान में फंसे जयंत केवलानी पहले ही जत्थे में वापस लौटे हैं, सउदी अरब से वह सीधे दिल्ली पहुंचे जहां से वह भोपाल पहुंचे। जयंत के घर पहुंचते ही केवलानी परिवार में खुशी का माहौल छा गया। घर पहुंचते ही परिजनों ने जयंत का शुक्रिया किया। बता दें कि सूडान से सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंचने के बाद भारतीयों का दल विशेष विमान से दिल्ली पहुंचा था। जयंत के परिजनों ने मामले में पीएम मोदी, सीएम शिवराज और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई थी।