मध्य प्रदेश के भोपाल के मंदिरों में एक नई पाठशाला हिंदू संगठनों ने शुरू की है, जहां हिंदू बच्चों को लव जिहाद और लैंड जिहाद से बचाव के लिए पाठ पढ़ाया जा रहा है। हिंदू संगठनों द्वारा ये पाठशाला मंदिरों में लगाई जा रही है। सनातन धर्म को मजबूती देने के मकसद से मठ-मंदिरों से संदेश दिए जा रहे हैं। मंदिरों के अंदर लव जिहाद से बचने का पाठ पढ़ाया जा रहा है। मंदिरों में हिंदू संगठनों द्वारा लगने वाली पाठशाला बच्चों को सनातन धर्म के बारे में जानकारी दे रही है।
कब लगती है पाठशाला?
मंदिर में एकादशी के दिन पाठशाला लगती है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ-साथ कई लोग शामिल होते हैं। इस पाठशाला के जरिए लव जिहाद से बचने के साथ ही सनातन से जुड़ने के साथ-साथ लैंड जिहाद को रोकने का अभियान भी चलाया जा रहा है।
हिंदू संगठन युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति और सामाजिक दायित्व की छोटी-छोटी बातें समझा रहे हैं। हिंदू बेटियों को लव जिहाद से बचाने के लिए एजुकेशन दी जा रही है। मंदिरों की इस स्पेशल पाठशाला को संस्कृति बचाओ मंच समिति संचालित कर रही है। इनका मकसद है कि हिंदू समाज और सनातनियों के बीच जागरूकता फैलाना ताकि सनातन के पाठ से लव जिहाद खत्म किया जा सके।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 35 महिला पंडितों ने कराया 14 जोड़ों का सामूहिक विवाह; समारोह में शामिल हुए 8 बड़े संत