---विज्ञापन---

एमपी को उड्डयन मंत्री की बड़ी सौगात, साल 2028 तक इंदौर को मिलेगा नया टर्मिनल

Aviation Minister Gave A big Gift To Madhya Pradesh: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा है कि 2028 तक नया टर्मिनल बनाकर इंदौर को सौपेंगे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 23, 2024 21:13
Share :
Aviation Minister Gave A big Gift To MP
Aviation Minister Gave A big Gift To MP

Aviation Minister Gave A big Gift To Madhya Pradesh: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने बीते दिन इंदौर एयरपोर्ट पर एटीसी सेंटर और गारबेज प्लांट का उद्घाटन किया। नायडू सेंटर की सातवीं मंजिल पर पहुंचे और तकनीक को समझा। वे सीट पर बैठे और हेडफोन लगाकर बात भी की।

नया टर्मिनल बनेगा

एयरपोर्ट से हर साल 40 लाख यात्री यात्रा कर रहे हैं। सिविल एविएशन में बढ़ोतरी हो गई है। 40 लाख की संख्या को 4 महीने में 55 लाख करेंगे। 2028 तक नया टर्मिनल बनाकर इंदौर को सौपेंगे। इतना ही नहीं इंदौर की कनेक्टिविटी को अमरीका तक बढ़ाएंगे। अन्य देशों से भी कनेक्ट करेंगे।

---विज्ञापन---

इंदौर की ग्रोथ स्टोरी में सिविल एविएशन का भी एक पन्ना हो, इसका प्रयास करेंगे। यह कहना केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु का है। वह इंदौर एयरपोर्ट पर एटीसी सेंटर और गारबेज प्लांट का उद्घाटन करने रविवार को पहुंचे थे। 55 करोड़ से बने सेंटर को उन्होंने देखा।

एयरपोर्ट का कैसे होगा विस्तार

मंत्री नायडू ने कहा कि वर्तमान में रनवे 2800 मीटर का है। बड़े एयरक्राफ्ट की लैंडिंग के लिए रनवे को 3400 मीटर करना होगा। इसके लिए जमीन की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव से हुई थी। उन्होंने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए राज्य सरकार द्वारा मदद करने का वादा किया है। हमने राज्य सरकार को जमीन के लिए लेटर लिखा है।

इंदौर को देखने की इच्छा पूरी

मंत्री नायडू ने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ कर कहा कि सालों से इंदौर को देखने की इच्छा पूरी हुई। स्वच्छता में इंदौर ने जैसे काम किया है वैसे ही एयरपोर्ट पर भी काम हुआ है। क्लीनेस्ट एयरपोर्ट बन गया है। सिर्फ शहर ही नहीं इंदौर के लोगों का मन भी स्वच्छ है।

55 करोड़ की लागत से बना टॉवर

55 करोड़ की लागत से बना एटीसी टॉवर और तकनीकी ब्लॉक में नया फायर स्टेशन भी है। सात मंजिला एटीसी टॉवर पुराने टॉवर के मुकाबले डबल है। एटीसी टॉवर बनने से फ्लाइट का ऑपरेशन बेहतर तरीके से हो सकेगा। 700 किलो कचरे के निपटान के लिए गारबेज प्लांट बनाया है। एयरपोर्ट पर एयरलाइन्स, शॉप और गार्डन से निकलने वाले गीले के साथ-साथ सूखे कचरे का समाधान हो सकेगा।

ये भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश में मिलेट्स प्रोडक्शन को मिलेगा बढ़ावा, किसानों को मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी सौगात

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 23, 2024 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें