Aviation Minister Gave A big Gift To Madhya Pradesh: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने बीते दिन इंदौर एयरपोर्ट पर एटीसी सेंटर और गारबेज प्लांट का उद्घाटन किया। नायडू सेंटर की सातवीं मंजिल पर पहुंचे और तकनीक को समझा। वे सीट पर बैठे और हेडफोन लगाकर बात भी की।
नया टर्मिनल बनेगा
एयरपोर्ट से हर साल 40 लाख यात्री यात्रा कर रहे हैं। सिविल एविएशन में बढ़ोतरी हो गई है। 40 लाख की संख्या को 4 महीने में 55 लाख करेंगे। 2028 तक नया टर्मिनल बनाकर इंदौर को सौपेंगे। इतना ही नहीं इंदौर की कनेक्टिविटी को अमरीका तक बढ़ाएंगे। अन्य देशों से भी कनेक्ट करेंगे।
Visited the historic MP Flying Club at Indore Airport, one of India’s oldest flying clubs. Interacted with pilot cadets, encouraging them to pursue excellence and contribute to India’s growing aviation sector.
Hon’ble Indore MP Sh. @iShankarLalwani Ji & senior AAI officials… pic.twitter.com/dKq2mW6kXu
---विज्ञापन---— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) December 22, 2024
इंदौर की ग्रोथ स्टोरी में सिविल एविएशन का भी एक पन्ना हो, इसका प्रयास करेंगे। यह कहना केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु का है। वह इंदौर एयरपोर्ट पर एटीसी सेंटर और गारबेज प्लांट का उद्घाटन करने रविवार को पहुंचे थे। 55 करोड़ से बने सेंटर को उन्होंने देखा।
एयरपोर्ट का कैसे होगा विस्तार
मंत्री नायडू ने कहा कि वर्तमान में रनवे 2800 मीटर का है। बड़े एयरक्राफ्ट की लैंडिंग के लिए रनवे को 3400 मीटर करना होगा। इसके लिए जमीन की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव से हुई थी। उन्होंने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए राज्य सरकार द्वारा मदद करने का वादा किया है। हमने राज्य सरकार को जमीन के लिए लेटर लिखा है।
इंदौर को देखने की इच्छा पूरी
मंत्री नायडू ने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ कर कहा कि सालों से इंदौर को देखने की इच्छा पूरी हुई। स्वच्छता में इंदौर ने जैसे काम किया है वैसे ही एयरपोर्ट पर भी काम हुआ है। क्लीनेस्ट एयरपोर्ट बन गया है। सिर्फ शहर ही नहीं इंदौर के लोगों का मन भी स्वच्छ है।
Inaugurated the new ATC tower-cum-technical block and India’s first zero-waste airport at Devi Ahilya Bai Holkar Airport, Indore.
Indore, the cleanest city, now sets another benchmark in sustainability—a shining example of progress and responsibility.
I was joined by… pic.twitter.com/sFcNVVPQ84
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) December 22, 2024
55 करोड़ की लागत से बना टॉवर
55 करोड़ की लागत से बना एटीसी टॉवर और तकनीकी ब्लॉक में नया फायर स्टेशन भी है। सात मंजिला एटीसी टॉवर पुराने टॉवर के मुकाबले डबल है। एटीसी टॉवर बनने से फ्लाइट का ऑपरेशन बेहतर तरीके से हो सकेगा। 700 किलो कचरे के निपटान के लिए गारबेज प्लांट बनाया है। एयरपोर्ट पर एयरलाइन्स, शॉप और गार्डन से निकलने वाले गीले के साथ-साथ सूखे कचरे का समाधान हो सकेगा।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में मिलेट्स प्रोडक्शन को मिलेगा बढ़ावा, किसानों को मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी सौगात