---विज्ञापन---

गर्लफ्रेंड से बात करने पर दोस्त का प्राइवेट पार्ट काटा, बेवफाई के संकेत मिलने पर दुखी था Heart

A Man Cut Off Friend's Private Part: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक दोस्त ने गर्लफ्रेंड से बात करने पर अपने दोस्त के प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जानें क्या है पूरा मामला

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jun 19, 2024 15:56
Share :
A Man Cut Off Friend's Private Part

A Man Cut Off Friend’s Private Part: मध्य प्रदेश के उज्जैन से दोस्ती जैसे भसोरेमंद रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने गर्लफ्रेंड से बात करने को लेकर चाकू से अपने दोस्त का प्राइवेट पार्ट काट दिया। इतना नहीं, आरोपी ने ऐसा करने से पहले दोस्त को रॉड से बुरी तरह पीटा भी था। दोस्त का प्राइवेट पार्ट काटने के बाद आरोपी उसे खून से लथपथ वहीं छोड़ भाग गया। पुलिस ने घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर, उसकी तलाश कर दी है।

एक ही कंपनी काम करते थे दोनों दोस्त

यह मामला उज्जैन के पास महिदपुर के गांव चोरवा सा बडला का है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान भैरूलाल बैरागी के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के नागदा का रहने वाला है। वहीं पीड़ित की पहचान राजस्थान के ब्यावर निवासी अंकित चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि भैरूलाल बैरागी और अंकित चौहान दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे और एक ही कंपनी में काम कर रहे थे।

---विज्ञापन---

काट दिया दोस्त का प्राइवेट पार्ट 

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि मंगलवार को भैरूलाल और अंकित दोनों कंपनी के काम से पिकअप से जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी चला रहे भैरूलाल बैरागी ने फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड से अंकित के बात करने पर बहस शुरू कर दी, देखते ही देखते यह बहस विवाद में बदल गया। इस बीच अंकित ने भैरूलाल को लघु शंका के लिए गाड़ी को रोकने के लिए कहा है। भैरूलाल ने इस पर भी विवाद शुरू कर दिया है। भैरूलाल ने अंकित पर आरोप लगाया कि वह उसकी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा है। इसके बाद भैरूलाल ने लोहे की राड से अंकित के सिर और हाथ पर हमला किया। इससे वह जमीन पर गिर गया। इसी बीच आरोपी भैरूलाल ने चाकू से अंकित का पार्ट काट दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खून से लथपथ घायल अवस्था में अंकित को छोड़ भाग गया।

यह भी पढ़ें: अब बोरवेल नहीं बनेंगे ‘मौत का कुआं’, सरकार ला रही है सख्‍त कानून, लापरवाही हुई तो खैर नहीं

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और अंकित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित के बयान के आधार पुलिस ने फरार आरोपी भैरूलाल के खिलाफ IPC की धारा 326 में समेंत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jun 19, 2024 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें