Bhopal Car IT Raid: मध्य प्रदेश के भोपाल में रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरी के जंगल में देर रात एक लावारिस कार ने हड़कंप मचा दिया। कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये मिले हैं। आईटी की रेड में ये खुलासा हुआ है। इतनी बड़ी मात्रा में कैश और सोना मिलने से अधिकारी भी हैरान रह गए। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि देर रात मेंडोरी गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। लोगों ने बताया कि एक लावारिस क्रिस्टा कार खाली प्लॉट पर खड़ी है। जिसमें 6 से 7 बैग रखे हैं। कैश का अंदेशा होने पर हमने आयकर विभाग को सूचना दी।
IT की कार्रवाई से बचने की जुगत का अंदेशा
डीसीपी ने आगे बताया कि आयकर विभाग के पहुंचने के बाद कार का कांच तोड़ा गया। इस कार में अंदर से बैग बाहर निकले। इसमें 52 किलो सोना और लगभग 10 करोड़ रुपये निकले हैं। आशंका है कि आयकर विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए ही ये पैसा वहां छुपाकर रखा गया था। फिलहाल आयकर विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है। बताया जा रहा है कि इनोवा कार चंदन सिंह गौर के नाम से रजिस्टर्ड है। जो कि ग्वालियर के निवासी हैं। आयकर विभाग उनसे पूछताछ करेगा।
#WATCH | Madhya Pradesh | In a joint action by Bhopal Police and Income Tax, 52 kg of gold and bundles of money were found in an abandoned car in Bhopal during an IT raid. The car was found abandoned in the jungle of Mendori in the Ratibad area. Police and Income Tax are trying… pic.twitter.com/7KOoJ4AZBJ
— ANI (@ANI) December 20, 2024
---विज्ञापन---
100 से ज्यादा पुलिकर्मियों की रेड
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे। आयकर विभाग लगातार वित्तीय अनियमितताओं पर कार्रवाई कर रहा है। इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने इंदौर और भोपाल में कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर रेड की थी।
ये भी पढ़ें: MP Assembly Winter Session: आखिरी दिन भी प्रदर्शन और हंगामा; शोर शराबे के बीच स्थगित हुई विधानसभा
कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी
बता दें कि भोपाल में पिछले 3 दिन से अलग अलग एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं। एक कार्रवाई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से कुछ बिल्डरों पर की गई है। इस कार्रवाई में कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी मिली है। इसमें कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं। फिलहाल पुलिस और इनकम टैक्स यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा कार में पैसे और सोना कौन छोड़ गया।