इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यशवर्धन और दो अन्य युवक नदी में बह गए। इन तीनों में से यशवर्धन समेत दो को ग्रामीणों और प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, वहीं सूचना मिलते ही रंजना बघेल भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो गई हैं। हालांकि एक बार तो बेटे के नदी में बह जाने की सूचना मिलते ही वह बेहोश हो गई थीं।
-
देर रात दो साथियों के साथ थार गाड़ी में सवार हो परिवार में बहन से मिलने जा रहा था यशवर्धन
हादसा देर रात उस वक्त का है, जब पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यशवर्धन, तेजस और एक अन्य युवक के महिंद्रा थार में सवार होकर कला कुंड के पास रहती परिवार में बहन से मिलने जा रहा था। जिस वक्त ये चोरल नदी का पुल पार कर रहे थे, अचानक गाड़ी इम्बैलेंस होकर नदी में जा गिरी।
न्यूज 24 के साथ रात डेढ़ बजे हुई मंत्री की बात
इस बारे में रात 1:30 बजे न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ फोन पर हुई बातचीत में जानकारी सांझा करते हुए भाजपा नेत्री रंजना बघेल ने बताया कि उनका बेटा और उसके दो साथी हादसे का शिकार हो गए। गनीमत है कि फिलहाल वह सुरक्षित है। पता चला है कि ग्रामीणों ने इनमें से यशवर्धन और एक अन्य युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इंदौर के कलेक्टर और आईजी ग्रामीण राकेश गुप्ता से बात हो चुकी है। तीसरे युवक को भी निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।
ग्रामीण, एसपी, डीएसपी और अन्य अधिकारी रहे मौके पर
बताया जा रहा है कि नदी में गिरने के बाद यशवर्धन 1 घंटे तक एक पेड़ से लटक रहा। इसके बाद बड़ी मुश्किल से तैरकर नदी के दूसरे किनारे पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने उसे निकाला। दूसरी ओर इस घटना के बारे में सूचना पाकर प्रशासन की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। हालांकि तेज बहाव के कारण नदी में रेस्क्यू करने में एनडीआरएफ की टीम को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इस दौरान स्थानीय ग्रामीण, एसपी, डीएसपी और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।