शिवपुरी: सोशल मीडिया पर एक हाथी का ट्रक में धक्का लगाने का वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में कुछ ट्रक गीली मिट्टी में फंसे हुए हैं जिसमें कुछ लोग धक्का देकर इनको बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
इसी बीच एक हाथी भी उक्त ट्रकों में धक्का देकर गीली-मिट्टी में फंसे ट्रकों को निकालने के लिए सहयोग करने लगता है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या है वायरल वीडियो की कहानी
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का है। बताया जा रहा है कि सिख समुदाय के 300 लोगों का एक जत्था ट्रक में सवार होकर अमृतसर से महाराष्ट्र के नांदेड़ के लिए जा रहा था। इस जत्थे में कई घोड़े और एक हाथी भी शामिल हैं। यह जत्था जिले के कोलारस के भटौआ गांव में सिख समाज के सेवादार के यहां रुका हुआ था।
जत्थे में शामिल गुरुदेव सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण उनके जत्थे में शामिल ट्रकों को कच्चे रास्ते पर खड़ा करना पड़ा था। एकाएक हुई तेज बारिश के चलते मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई जिससे कई ट्रक मिट्टी में फंस गए थे। इन्हें निकालने के लिए जत्थे में शामिल सिख समाज के लोग प्रयास कर रहे। इसमें जत्थे में शामिल हाथी ने भी सहयोग किया और मिट्टी में फंसे लगभग 3 ट्रकों को उसने अपनी बलशाली सूंड से धक्का देकर बाहर निकलवा दिया।