बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से 22 अगस्त के दिन चोरी हुआ 85 लाख 22 हजार की एल्युमिनियम प्लेट्स से भरा हुआ ट्रक गुजरात के वडोदरा से बरामद हुआ है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से उज्जैन जा रहे इस ट्रक को चोरी करने में ट्रक के क्लीनर की मुख्य भूमिका सामने आई है, जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ट्रक को चोरी किया था और गुजरात के वडोदरा में ट्रक सहित पूरा माल बेचने की तैयारी में था। गंज थाना पुलिस ने ट्रक में भरा पूरा 85 लाख 22 हजार का माल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तीसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस को तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी मालूम चला है ।
आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में रह चुके हैं संलिप्त
छत्तीसगढ़ के रायपुर से 85 लाख 22 हजार कीमत की एल्युमिनियम प्लेट्स भरकर एक ट्रक मध्यप्रदेश के उज्जैन के लिए रवाना हुआ । इस ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर बैतूल के रहने वाले हैं इसलिए रायपुर से निकलने के बाद दोनों 22 अगस्त की रात आराम करने के लिए बैतूल में रुके।
ट्रक ड्राइवर रात में अपने घर चला गया लेकिन क्लीनर ट्रक में ही आराम करने रुका । क्लीनर शिवा का मकसद आराम करना नहीं बल्कि ट्रक चोरी करना था जिसकी योजना उसने पहले ही बना ली थी । शिवा ने रात में ही अपने दो साथियों शिवप्रसाद और लल्ला को बुलाया और माल से भरा ट्रक चोरी करके बैतूल से निकल गया। ये तीनों पहले भी आपराधिक मामलो में शामिल रह चुके हैं।
इस तरह आरोपी हुए गिरफ्तार
सुबह जब ट्रक का ड्राइवर मौके पर पहुंचा तो ट्रक और क्लीनर जगह पर नहीं थे । उसने तत्काल गंज थाना पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने तत्काल दो तीन टीमें बनाकर रवाना की जिसमें पुलिस को ये सुराग मिला कि ट्रक को राजस्थान या गुजरात की तरफ ले जाया गया है।
बैतूल पुलिस ने दोनों राज्यों में कई जगहों पर दबिश दी और आखिरकार गुजरात के बड़ोदरा में ट्रक बरामद हो गया जिसे ट्रक का क्लीनर माल सहित बेचने जा रहा था । बैतूल पुलिस ने क्लीनर शिवा और उसके एक दोस्त शिवप्रसाद को गिरफ्तार कर पूरे माल सहित ट्रक बरामद कर लिया ।
चोरी के माल के खरीददार अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
85 लाख 22 हजार के माल सहित बरामद हुआ ट्रक मिलने के बाद एल्युमिनियम कम्पनी के मैनेजर ने बैतूल पुलिस की तारीफ की है, क्योंकि उसने ट्रक मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी । ट्रक का क्लीनर शिवा वाड़ीवा ,उसके दोस्त शिवप्रसाद तुमराम और लल्ला जिनमें से लल्ला अब भी फरार हैं। वहीं चोरी के माल को खरीदने की प्लानिंग करने वाले अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं ।