भोपाल: मध्यप्रदेश में आसमान से आफत बरस रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत 39 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, धार और खरगोन समेत 12 जिलों में मध्यम बारिश के आसार जताए हैं।
बता दें कि राज्य में तेज बारिश का कहर नहीं थम रहा है। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। भोपाल, उज्जैन, जबलपुर संभाग में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं अगर जिलों की बात की जाए तो सागर,दमोह, नरसिंहपुर,रतलाम, नीमच और मंदसौर समेत 39 जिलों में भी रेड अलर्ट है।
मध्य प्रदेश: भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, नीमच और मंदसौर समेत 39 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर, ग्वालियर, धार और खरगोन समेत 12 जिलों में मध्यम बारिश होगी। pic.twitter.com/Fk98JhEirw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2022
---विज्ञापन---
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, स्कूल रहेंगे बंद
प्रदेश के रीवा, नर्मदापुरम, चंबल संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अनूपपुर,शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भारी बारिश के चलते कई ज़िलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। राजधानी भोपाल, शहडोल, उमरिया,अनूपपुर,जबलपुर में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। वहीं बारिश के चलते कई बाधों के गेट खोले गए हैं।
खराब मौसम के चलते फ्लाइट डायवर्ट
जानकारी के मुताबिक राज्य में खराब मौसम के चलते फ्लाइट भी डायवर्ट कर दी गई हैं। भोपाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड नहीं होंगी। भोपाल में मौसम के हालात इतने खराब हैं कि फ्लाइटों का रूट बदल दिया गया है। एयर इंडिया की मुंबई फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर उतारा गया है। इंडिगो एयर की दिल्ली फ्लाइट खराब मौसम के कारण कैंसिल कर दिया गया है। एक मात्र इंडिगो एयर की बेंगलुरु-भोपाल फ्लाइट राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुई है।
बता दें कि रविवार से भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। राजाभोज एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी होने के कारण नहीं फ्लाइट लैंड नहीं हो रही है।