---विज्ञापन---

प्रदेश

MP: थाने में युवती ने खुद को लगाई आग, पुलिस की भूमिका कटघरे में

शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 26 वर्षीय युवती ने अमलाई थाने में पुलिस की मौजूदगी में ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग हवाले कर दिया, जिसे पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया […]

Author Published By : Yashodhan Sharma Updated: Sep 3, 2022 12:45
MP
Shahdol incident

शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 26 वर्षीय युवती ने अमलाई थाने में पुलिस की मौजूदगी में ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग हवाले कर दिया, जिसे पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां वह जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ रही है।

सीएम हेल्प लाइन में की थी शिकायत

दरअसल, युवती का रामपुर पटवारी से प्रेम प्रसंग था। पटवारी शारीरिक शोषण कर शादी से इनकार कर रहा था, जिसकी युवती ने थाने में शिकायत की थी। पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से नाराज युवती ने मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में की थी, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी पटवारी पर मामला दर्ज कर लिया। इस दौरान थाने में प्रेमी पटवारी व फरियादिया के बीच कुछ बातचीत हुई जिसके बाद फरियादिया ने थाने में ही देर शाम पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया, जो अब अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।

---विज्ञापन---

पुलिस के मुताबिक क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय युवती का जयसिहंगर के ग्राम बतौडी के रहने वाले जिले के रामपुर हल्का पटवारी ब्रज बहादुर कंवर से प्रेम प्रसंग था। पटवारी युवती से शारीरिक संबंध बना शादी से इंकार कर रहा था, जिससे आहत युवती ने 12 अगस्त को मामले की अमलाई थाने में शिकायत की। पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने से नाराज युवती ने मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन ( 181 ) में कर दी, जिससे आनन-फानन में पुलिस ने प्रेमी पटवारी के खिलाफ धारा 376 का मामला दर्ज कर लिया।

हालांकि, युवती ने पुलिस की इस कार्यवाही से संतुष्ट होकर सीएम हेल्प लाइन की शिकायत बंद करा दी। इस दौरान थाने में मौजूद प्रेमी पटवारी और युवती के बीच थाने परिसर में बातचीत हो रही थी कि तभी अचानक युवती ने थाने परिसर में खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया। पुलिस की मदद से आनन फानन में युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया , जहां से युवती को जबलपुर रेफर किया गया है। आरोपी पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 03, 2022 10:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.