भिंड: मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार भिंड में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है। यहां स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सड़क हादसे में घायल एक शख्स के फैक्चर पैर पर प्लास्टर की जगह कागज का गत्ता लगा दिया। इससे पहले अगस्त में मुरैना जिले में एक महिला के घाव पर बैंडेज की जगह कंडोम का रैपर चिपका दिया गया था।
बता दें कि भिंड के रौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य कर्मचारियों लापरवाही की सारी हदें पार करते हुए एक शख्स के फैक्चर पैर पर प्लास्टर की जगह काजग का गत्ता लगा दिया और जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
MP : फ्रैक्चर वाले पैर में लगा दिया कागज का गत्ता।
◆ भिंड में एक अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का 'Video' आया सामने। #MadhyaPradesh pic.twitter.com/uYNEPNmsHs
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) October 9, 2022
चंबल संभाग की स्वास्थ्य व्यस्था पर उठे सवाल
दरअसल, एक सड़क हादसे में युवक घायल हो गया था जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया था। इस दौरान उसके फैक्टर वाले पैर में प्लास्टर की जगह कागज लगा दिया था। हालांकि, मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद जिला अस्पताल में आनन-फानन में घायल के फैक्चर पैर पर प्लास्टर किया गया।
मुरैना में घाव पर लगाया गया था कंडोम का रैपर
बता दें कि इससे पहले मुरैना जिले के पोरसा में महिला के सिर में आए घाव प्रेशर बैंडेज की जगह कंडोम का रैपर लगाने का मामला सामने आया था। इस मामले में के बाद स्वास्थ्य विभाग की जमकर किरकिरी हुई थी। हालांकि बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पट्टी करने वाले वार्ड बॉय पर कार्रवाई की थी।