---विज्ञापन---

प्रदेश

MP: मिर्ची बाबा रेप के आरोप में अरेस्ट, संतान होने का झांसा देकर भक्त महिला को बनाया शिकार

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर सुर्खियों में आए वैराज्ञानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को राजधानी भोपाल महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिर्ची बाबा पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Aug 9, 2022 13:47
मिर्ची बाबा
मिर्ची बाबा

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर सुर्खियों में आए वैराज्ञानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को राजधानी भोपाल महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिर्ची बाबा पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह बाबा से मिली थी क्योंकि उसे संतान नहीं थी और बाबा ने इसका ही फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। सिर्फ यही नहीं, बाबा ने पीड़िता को धमकाया भी था कि वह इसके बारे में किसी को नहीं बताए।

---विज्ञापन---

पीड़िता के बयान के बाद कथित संत वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा पर धारा 376, 506 और 342 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला का आरोप है कि बाबा ने उसे कोई नशीला पदार्थ दिया था जिसे खाकर वह बेहोश हो गई और उसके बाद उसके साथ रेप किया गया।

---विज्ञापन---

महिला ने सोमवार को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद मिर्ची बाबा को देर रात ग्वालियर से गिरफ्तार कर भोपाल लाया गया जहां उनसे पूछताछ जारी है।

First published on: Aug 09, 2022 01:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.