---विज्ञापन---

MP: तेज रफ्तार बस ने 2 बच्चों को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

भोपाल: मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इससे होने वाले हादसों में कई लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही कुछ दमोह जिले में देखने को मिला जहां बेकाबू बस ने दो बच्चों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 11, 2022 14:23
Share :
तेज रफ्तार
तेज रफ्तार

भोपाल: मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इससे होने वाले हादसों में कई लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही कुछ दमोह जिले में देखने को मिला जहां बेकाबू बस ने दो बच्चों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं सतना में एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचारार्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---
दमोह में 2 बच्चों को बस ने कुचला

पूरा मामला जिले के पटेरा थाना अंतर्गत आने वाले कोटा गांव का है। यहां रक्षाबंधन की सुबह एक सड़क हादसे में 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शहर की ताज ट्रेवल्स की एक बस ने दो मासूमों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई। वहीं गुस्साए ग्रामीणों द्वारा बस में जमकर तोड़फोड़ कर दी। एक्सीडेंट के बाद आक्रोशित भीड़ को देखकर बस के ड्राइवर ने गांव के ही एक मकान में घुसकर अपनी जान बचाई।

दमोह

दमोह

वहीं पूरे गांव में तनाव का वातावरण देखते हुए पटेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया गया है कि रैकवार समाज के 10 वर्षीय विवेक और 8 वर्षीय राघवेंद्र दोनों सड़क किनारे खड़े थे, तभी दमोह से होकर रेपुरा जाने वाली ताज ट्रेवल्स की बस तेज रफ्तार से गांव से गुजर रही थी। इसी दौरान बस ने दोनों मासूमों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, गांव में हालात गंभीर हैं पुलिस मौके पर मौजूद ग्रामीणों को समझाने में जुटी है।

---विज्ञापन---

सतना में 50 यात्रियों से भरी बस पलटी

सतना

सतना

इधर सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के रहिकवारा गांव के पास यात्री बस पलट गई। बस में 50 यात्री सवार थे जिनमें से 45 यात्री घायल बताये जा रहे हैं। घायलों में 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कथित तौर पर घायलों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद नागौद में भर्ती कराया गया। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नागौद से सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बस कोटा कोच कंपनी की बताई जा रही है।

 

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Aug 11, 2022 02:15 PM
संबंधित खबरें