---विज्ञापन---

MP: सूट-बूट में घूम रहे हैं ठग, पलक झपकते ही घर से उड़ा ले जाते हैं जेवर, आप भी हो जाएं सावधान!

ग्वालियर: सेल्समेन की तरह दिखने वाले कुछ शातिर ठग मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक्टिव हैं। आप भी सावधान हो जाएं क्योंकि ये बदमाश बड़ी ही चालाकी से पलक झपकते ही आपके घर पर हाथ साफ कर कब जेवर उड़ा दें पता भी चलता है। इसके साथ ही इन फर्जी सेल्समैन का सीसीटीवी फुटेज भी सामने […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Sep 12, 2022 09:53
Share :
MP
MP

ग्वालियर: सेल्समेन की तरह दिखने वाले कुछ शातिर ठग मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक्टिव हैं। आप भी सावधान हो जाएं क्योंकि ये बदमाश बड़ी ही चालाकी से पलक झपकते ही आपके घर पर हाथ साफ कर कब जेवर उड़ा दें पता भी चलता है। इसके साथ ही इन फर्जी सेल्समैन का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है। वहीं पुलिस भी इनकी तलाश में जुटी हुई है।

जानाकारी के मुताबिक सीसीटीवी में 2 चेहरे कैद हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी कंपनी के सेल्समैन की तरह पैंट-शर्ट पहनकर घर-घर दस्तक दे रहे हैं। बदमाश जेवर और बर्तन चमकाने का झांसा देते हुए मौका पाते ही ठगी कर फरार हो जाते हैं। ताजा मामला ग्वालियर के तानसेन नगर से सामने आया है जहां ठगों ने बर्तन चमकाने के बहाने एक घर से सोने चांदी के जेवरात ठग फरार हो गए।

---विज्ञापन---

आप भी हो जाएं सावधान

दरअसल, ग्वालियर थाना क्षेत्र के तानसेन नगर में रहने वाली सीमा श्रीवास्तव के घर दो युवक सेल्समैन बनकर पहुंचे। खुद को एक पाउडर कंपनी का मार्केटिंग एजेंट बताकर सीमा श्रीवास्तव के घर का दरवाजा खटखटाया और बर्तन चमकाने का झांसा दिया। पहले मंदिर में रखे बर्तन चमकाए फिर घर के गहने मंगवा लिए।

गर्म पानी के बहाने जेवर ले उड़े बदमाश 

इस दौरान महिला को झांसे में लेते हुए गर्म पानी और हल्दी मंगवाई, लेकिन जब महिला लौट कर आई तब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। क्योंकि बर्तन चमकाने वाले सेल्समैन सोने-चांदी के गहने लेकर भाग गए थे। पीड़ित महिला ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर जारी किया फुटेज

ग्वालियर थाना पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज कर ली है। फिलहाल, पुलिस इनके ठगी के तरीके से हैरान है, ऐसे में सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को जल्द पकड़ने की कवायद की जा रही है। वही इन शातिर ठगों की पहचान को सोशल मीडिया पर भी जारी किया है ताकि अन्य लोग इनकी ठगी का शिकार ना बन सके।

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Sep 12, 2022 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें