विपिन श्रीवास्तव, ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अपहरण और हत्या का आरोपी 24 घंटे के भीतर ही पुलिस से हाथ छुड़ाकर भाग निकला। पीछे दौड़ लगाने के बावजूद शातिर आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। नतीजे ये कि ड्यूटी पर तैनात 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। आरोपी भागने और पीछे पकड़ने के लिए दौड़ लगाते पुलिसवालों की तस्वीर CCTV में कैद हो गई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक छात्र के अपहरण, फिरौती और हत्या करने के मामले में 9 साल से खुद को मृत घोषित कर दिल्ली में नाम बदलकर रह रहे जयपाल बघेल उर्फ मुकेश परिहार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को ही दिल्ली से पकड़ा था। शनिवार को दिल्ली से ग्वालियर लाया गया। लेकिन आरोपी को जब कोटेश्वर स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल स्कूल में दस्तावेजों की पड़ताल के लिए SI मोहन सिंह और हवलदार रवि पाठक साथ ले गए तभी आरोपी हाथ छुड़ाकर भाग निकला। इसके बाद पुलिसकर्मी पीछे पकड़ने दौड़े लेकिन आरोपी को नहीं पकड़ पाए।
हाथ छुड़ाकर भागा हत्या का आरोपी, हाथ मलती रह गई पुलिस
खुद को मृत घोषित कर 9 साल तक चमका देने वाले हत्या के आरोपी ने फिर दिया ग्वालियर पुलिस को चकमा, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड@news24tvchannel@GwaliorPolice @DGP_MP pic.twitter.com/80eUPvEQ2D
— Vipin Shrivastava (@JournalistVipin) September 24, 2022
3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
आरोपी के साथ SI समेत 3 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन इनमें से 2 ही ड्यूटी पर रहे। इस मामले में 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल, आरोपित जयपाल पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है। बहोड़ापुर थाने में 2013 में एक व्यापारी के बेटे प्रंकुल शर्मा के अपहरण, फिरौती और हत्या के मामले में जयपाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
Edited By