विपिन श्रीवास्तव, राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में भोपाल रोड पर स्थित टोल पर एक महिला टोल कर्मी के साथ एक युवक के द्वारा मारपीट करने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस घटना के बाद ब्यावरा देहात थाना पुलिस ने महिला टोल कर्मी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 323 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
मध्य प्रदेश: राजगढ़ ज़िले में एक टोल पर महिला टोलकर्मी के साथ एक युवक द्वारा मारपीट की घटना 'CCTV' में कैद हुई
---विज्ञापन---युवक के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़
@JournalistVipin pic.twitter.com/wEl6XACWJa
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) August 21, 2022
जानकारी के अनुसार शनिवार को राजकुमार गुर्जर निवासी ग्राम जरकडियाखेड़ी द्वारा ब्यावरा-राजगढ़, भोपाल बाइपास स्थित कचनारिया टोल प्लाजा पर टोल ना देने की बात को लेकर महिला टोल कर्मी पूजा दांगी निवासी ग्राम खुरी के साथ मारपीट कर दी। उसके बाद राजकुमार गुर्जर ने अपने कई साथियों को बुलाकर टोल प्लाजा में जमकर तोड़फोड़ भी कर दी।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का भतीजा है आरोपी
राजकुमार वर्तमान ब्यावरा जनपद अध्यक्ष राधा गुर्जर एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गायत्री गुर्जर का भतीजा है। देर रात देहात थाना ब्यावरा ने शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
देहात थाना पुलिस के अनुसार टोल कर्मचारी अनुराधा पिता रामनारायण दांगी निवासी खुरी ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि पैसे मांगने के दौरान युवक राजकुमार ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने आरोपी राजकुमार गुर्जर के खिलाफ धारा 354, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें युवक द्वारा युवती को थप्पड़ मारते नजर आ रहा है।