रतलाम: मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार सुबह से ही सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के रतलाम जिले में तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद रातभर दोनों के शव कार में ही पड़े रहे।
जन्मदिन की पार्टी मना कर लौट रहे थे वापस
दरअसल ये घटना रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र की है जहां पर जन्मदिन पार्टी मना कर लौट रहे दो दोस्त अजहर व पवन अपने दोस्त विक्की गुप्ता को नागदा रेल्वे स्टेशन लेने जा रहे थे ,विक्की गुप्ता जयपुर से नागदा की ट्रेन से आ रहा था। दोनों दोस्त तड़के 2:30 बजे के करीब रूपेटा फाटक के पास पहुंचे तो उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर बुरी तरह सड़क से नीचे उतर गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
रातभर ढूंढते रहे परिजन, सुबह मिले दोनों के शव
दरअसल जब ये हादसा हुआ तो वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था। परिवार वाले रात भर ढूंढ़ते रहे व टेलीफोन लगते रहे, सुबह परिजन व दोस्तों ने कार रोड के साइड पे पलटी खाई देखी, जिसके बाद अजहर शेख, व पवन पोरवाल को नागदा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने दोनो के मौत की पुष्टि की है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया।