खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में नशीला दवाइयों का अवैध कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया है। नशीली दवाइयों के साथ पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो मेडिकल व्यवसायी और 1 एमआर भी शामिल हैं। इनके पास से अलप्राजोलम नाम की करीब 80 पत्ते यानी 4 हजार से अधिक गोलियां बरामद की गई है।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 6 आरोपियों को जेल और एक को रिमांड पर लिया है। रविवार-सोमवार की रात मोघट और पदमनगर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर आरोपियों को धरदबोचा।
बड़ी संख्या में मिली दवाईयां
खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कुछ लोग नशीली दवा बेचने का अवैध कारोबार चला रहे हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी, और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में नशीली दवाई जप्त की।
पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी की पुलिस ने रिमांड पर लिया है आगे की पूछताछ के लिए बाकी सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इसी तरह पदम नगर थाना और मोघट थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में तीन पंधाना के युवकों भी शामिल है। जो नशीली दवाइयां सप्लाई करते हुए पकड़ा है।