यह है मामला
नरसिंहपुर जिले के नर्मदा नदी के गुर्सी घाट पर एक अधेड़ ने पानी में कूदकर जान दे दी। युवक जब पानी में कूदा तो घबराहट के मारे उसने बचने की कोशिश की। इसी कोशिश में उसने हाथ-पांव चलाए और चिल्लाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर में कुछ महिला नाविकों ने 50 वर्षीय जयप्रकाश सोनी को बचाने की कोशिश की। महिलाएं जयप्रकाश को बचाने नदी में कूद गई। युवक को बचाने के लिए हाथ दिया। कुछ देर के लिए जयप्रकाश करीब आया और उसका हाथ पकड़ा लेकिन फिर थोड़ी ही देर में हाथ छूट गया। इसके बाद वे गहरे पानी में चले गए।
घर से लापता थे जयप्रकाश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह कल रात से ही अपने घर से लापता थे। जिसकी सूचना उनके परिजनों ने नरसिंहपुर कोतवाली में दी थी। लेकिन जब मौत का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को हकीकत पता चल गई। हालांकि अभी तक उनकी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मौके पर गोताखोर लेकर पहुंची और फिलहाल जयप्रकाश की तलाश जारी है।