नई दिल्ली: यमुना नदी की गंदगी को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर यमुना में प्रदूषण का स्थायी समाधान खोजने के लिए दिल्ली और हरियाणा के बीच एक बैठक बुलाने का आग्रह किया।
एलजी नेइस खत में कहा है कि हरियाणा के सिंचाई विभाग ने नजफगढ़ नाले में गिरने वाले कचरे को रोकने की दिशा में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने को लेकर आवश्यक प्रगति की दिशा में कुछ काम नहीं किया। 2 फरवरी को लिखे गए इस खत में एलजी ने सीएम खट्टर से बैठक करनेका आग्रह भी किया है।
अपने पत्र में एलजी ने पालम विहार ड्रेन (एल1), धरमपुर ड्रेन (एल2) और बादशाहपुर ड्रेन (एल3) के ट्रीटमेंट के मुद्दे पर हरियाणा के सीएम के साथ फोन पर अपनी पिछली चर्चाओं का जिक्र किया, जिसमें गाद, अनुपचारित सीवेज और औद्योगिक हरियाणा से नजफगढ़ नाले में कचरा शामिल है।
एल-जी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि नजफगढ़ नाले में छोड़े जाने से पहले सीवेज के उपचार के लिए सीवेज उपचार संयंत्र स्थापित करने के लिए हरियाणा सरकार के सिंचाई विभाग के आश्वासन के बावजूद अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है, और इसलिए एक बैठक का अनुरोध किया जल्द से जल्द।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By