---विज्ञापन---

Jammu-Kashmir: बडगाम में लश्कर का एक आतंकी गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों पर हमले का है आरोपी

आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आतंकी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर हमले का आरोपी है। कश्मीर पुलिस ने कहा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 22, 2022 18:46
Share :

आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आतंकी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर हमले का आरोपी है।

कश्मीर पुलिस ने कहा कि पकड़े गए आतंकी की पहचान पनजान चदूरा के सुहैल अहमद मलिक के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सुहैल अहमद गोपालपोरा इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर ग्रेनेड हमले में शामिल था। इस मामले में दो दिन पहले पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था।

---विज्ञापन---

रविवार को मुगल गार्डन के बाहर हुआ था ग्रेनेड हमला

बता दें कि रविवार को कश्मीर घाटी में श्रीनगर के निशात इलाके में मुगल गार्डन के बाहर ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निशात में पार्किंग स्थल पर कम तीव्रता वाला रहस्यमय विस्फोट हुआ था। घटना में एक ऑटो चालक के हाथ में समेत चार लोगों को चोटें लगी थीं।

इससे पहले 15 अगस्त को बड़गाम व श्रीनगर,पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर ग्रेनेड से हमला किया था। नियंत्रण कक्षा के बाहर हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया था। वहीं, इस घटना से कुछ घंटे पहले ही आतंकवादियों ने बडगाम के गोपालपोरा चदूरा इलाके में ग्रेनेड फेंका था। इससे पहले 9 अगस्त को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका था। हमले में सीआरपीएफ जवान सहित दो लोगों के घायल हुए थे।

वहीं, 8 अगस्त को आतंकियों ने कश्मीर संभाग में जिला अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था। इससे एक दिन पहले रात में बांदीपोरा में दहशतगर्दों ने गैर-कश्मीरी मजदूर को निशाना बनाया था।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 22, 2022 06:45 PM
संबंधित खबरें