Lakhimpur Kheri Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले से दो सगी बहनों की दुष्कर्म के बद हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपियों में से चार के साथ थाना पुलिस ने क्राइम सीन (Crime Scene) रीक्रिएट किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस और अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी होने पर आरोपी छोटू की मां और पत्नी भी आ गए। अपने बेटे को पुलिस की गिरफ्त में देख छोटू की मां गश खाकर वहीं गिर गई। इसके बाद पुलिस सभी आरोपियों को लेकर थाने पहुंची। उनसे पूछताछ की।
अभी पढ़ें – अमरोहा में आधार कार्ड दिखाने के बाद ही दावत खाने दी, आधे से ज्यादा बाराती लौटे भूखे, देखें
6 आरोपियों में से 4 को घटनास्थल पर लाई पुलिस
लखीमपुर खीरी जिले में दो सगी बहनों से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया था। बुधवार को पुलिस ने इनमें से चार आरोपी जुनैद, छोटू, आरिफ और हफीजुर रहमान को रिमांड पर लिया। भारी संख्या में फोर्स और पुलिस के अधिकारी चारों आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पुलिस ने दोनों लड़कियों के प्रतिकात्मक पुतले भी बनाए।
Lakhimpur Kheri minor girls' rape & murder | Uttar Pradesh Police took the four accused to Nighasan, to recreate the crime scene
---विज्ञापन---Two minor sisters, aged around 15 and 17 years, were found hanging from a tree on Sep 14 pic.twitter.com/nbshdbxnvm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2022
पुलिस ने घटनास्थल से कई बिंदुओं की पैमाइश की
घटनास्थल पर पुलिस ने कई स्थानों की दूरी भी नापी। थाने के एक पुलिसकर्मी ने बाइक से कई स्थानों का जायजा लिया। मौके पर खड़े करके सभी आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ भी की। अधिकारियों के मुताबिक क्राइम सीन रीक्रिएट करने के दौरान वहां किसी को भी आने की अनुमति नहीं दी गई थी। वहां सिर्फ पुलिस, पुलिस के जांच अधिकारी और आरोपी ही मौजूद रहे। इसके बाद पुलिस चारों आरोपियों को थाने लेकर चली गई।
गश खा कर गिरी छोटू की मां
इसी दौरान चारों में से एक आरोपी छोटू के परिवार वालों को भी इस मामले की जानकारी हो गई। छोटू की मां और उसकी पत्नी समेत गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए। छोटू की मां उसकी एक झलक पाने को मचल गई, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते वह जा नहीं पाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक छोटू की मां वहीं गश खाकर गिर पड़ी। उसके परिवार वालों ने उसे संभाला। वहीं थाने में लेकर चारों आरोपियों से पुलिस ने फिर से पूछताछ की। वहीं थाना प्रभारी और सीओ ने क्राइम सीन रीक्रिएट करने के मामले में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By