नई दिल्ली: कहते हैं ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है केरल के एक ऑटो चालक के साथ। तिरुवनंतपुरम के श्रीवराहम के रहने वाले अनूप की छप्पर फाड़ लॉटरी लगी है। यह लॉटरी 1-2 लाख या 1-2 करोड़ की नहीं बल्कि 25 करोड़ रुपये की है।
अनूप की यह लॉटरी ओणम बंपर लॉटरी में लगी है। अनूप ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पाल पा रहे थे। बताया जा रहा है कि ओणम के अगले दिन लॉटरी का परिणाम घोषित किया गया और भाग्यशाली विजेता के रूप में अनूप की लॉटरी लग गई।
Kerala: Auto driver wins Rs 25 crore Onam bumper lottery
Read @ANI Story | https://t.co/EOIh3CC77N #Onam #Lottery #Kerala #AutoDriver pic.twitter.com/8xyy74hoNg
— ANI Digital (@ani_digital) September 19, 2022
अनूप और उनके परिवार वालों को यकीन ही नहीं हो रहा कि उन्हें 25 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। अनूप का कहना है कि पिछले 22 साल से वह लॉटरी टिकट खरीद रहा हैं मगर अब तक वह अधिकतम 5,000 रुपये तक ही जीत पाया था। 25 करोड़ की लॉटरी लगने पर खुशी जाहिर करते हुए अनूप ने कहा कि ‘मुझे जीतने की आशा नहीं थी इसलिए मैं टीवी पर लॉटरी के नतीजे नहीं देखता था। लेकिन जब मैंने अपना फोन देखा तो पता चला कि मैं जीत गया हूं। मुझे विश्वास नहीं हुआ और मैंने अपनी पत्नी को दिखाया। उसने कहा कि यह जीतने वाला नंबर है।’
अभी पढ़ें – Petrol Diesel Price Today: आज के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट
ऑटो रिक्शा चलाने से पहले अनूप एक होटल में शेफ के तौर पर काम करता था और दोबारा चेफ का काम करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी में था। मलेशिया जाने के लिए उसने लोन के लिए बैंक में अप्लाई किया जो सैंक्शन भी हो गया था। इसके बाद उसने 500 रुपए में लॉटरी का टिकट खरीदा, जिस पर उसकी बंपर लॉटरी निकली।
अनूप का आगे कहना है कि उसने शनिवार रात को इस लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसके नतीजे रविवार को घोषित किए गए। टैक्स कटने के बाद अनूप को 15.75 करोड़ रुपए मिलेंगे।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें