नई दिल्ली: केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। मृतकों में पांच छात्र, एक शिक्षक और तीन यात्री शामिल हैं। हादसा सुबह 12:05 बजे हुआ जब एक पर्यटक बस ने सरकारी केएसआरटीसी बस को पीछे टक्कर मार दी।
കേരളത്തിലെ പാലക്കാട് ജില്ലയിലുണ്ടായ റോഡപകടത്തിലെ ജീവഹാനിയിൽ പ്രധാനമന്ത്രി @narendramodi ദുഃഖം രേഖപ്പെടുത്തി. മരിച്ചവരുടെ കുടുംബങ്ങളെ അദ്ദേഹം അനുശോചനം അറിയിക്കുകയും പരിക്കേറ്റവർ വേഗം സുഖം പ്രാപിക്കാൻ പ്രാർത്ഥിക്കുകയും ചെയ്തു.
---विज्ञापन---— PMO India (@PMOIndia) October 6, 2022
समाचार एजेंसी यूएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोट्टारक्कारा से कोयंबटूर जा रही केएसआरटीसी बस टूरिस्ट बस की चपेट में आने के बाद पलट गई। यह टूरिस्ट बस एर्नाकुलम में मार बेसिल के विद्यानिकेतन स्कूल के 42 छात्रों और 5 शिक्षकों को लेकर ऊटी की ओर जा रही थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी घायलों में से 10 गंभीर हैं, जिन्हें पलक्कड़ जिला अस्पताल, त्रिशूर मेडिकल कॉलेज, अलाथुर तालुक अस्पताल और वडक्कनचेरी के एक निजी अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पलक्कड़ जिले में एक दुर्घटना के कारण लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े
Edited By