---विज्ञापन---

काउंसलिंग के बाद तलाक की अर्जी वापस ली, फिर कोर्ट परिसर में ही पति ने काटा पत्नी का गला

नई दिल्ली: कर्नाटक के होलेनरसीपुरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने कोर्ट के कहने पर तलाक की अर्जी वापस ले ली, लेकिन थोड़ी देर बाद कोर्ट परिसर में ही उसने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने अपनी बेटी से मारपीट की भी कोशिश की। इस […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 14, 2022 14:05
Share :

नई दिल्ली: कर्नाटक के होलेनरसीपुरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने कोर्ट के कहने पर तलाक की अर्जी वापस ले ली, लेकिन थोड़ी देर बाद कोर्ट परिसर में ही उसने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने अपनी बेटी से मारपीट की भी कोशिश की। इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शनिवार की बताई जा रही है।

शादी को हो चुके थे सात साल

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान शिवकुमार के रूप में की गई है। शिवकुमार की शादी को सात साल हो चुके थे। उसकी एक बेटी भी है। राजकुमार ने पत्नी चैत्र से तलाक के लिए याचिका दाखिल की थी। शनिवार को हासन जिले के होलेनरसीपुरा टाउन कोर्ट में तलाक की याचिका पर सुनवाई होनी थी।

---विज्ञापन---

एक घंटे तक चली थी काउंसलिंग

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने करीब एक घंटे तक शिवकुमार और चैत्र की काउंसलिंग की। इस दौरान कोर्ट ने दंपत्ती से अपनी बच्ची के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तलाक की याचिका को वापस लेने और इस मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से निपटने की अपील की। काउंसलिंग के बाद शिवकुमार ने तलाक की अर्जी को वापस ले लिया और पत्नी-बेटी के साथ रहने को राजी हो गया।

पत्नी पर वॉशरूम में किया हमला

उधर, कोर्ट रूम से निकलने के बाद चैत्र कोर्ट परिसर में ही वॉशरूम गई। इसी दौरान शिवकुमार ने उसका पीछा किया और चाकू से हमला कर उसका गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद शिवकुमार ने अपनी बेटी पर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। उधर, लोगों ने गंभीर रूप से घायल चैत्र को होलेनरसीपुरा कोर्ट परिसर से हसन जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 14, 2022 02:05 PM
संबंधित खबरें