Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक हेडमास्टर का रिवॉल्वर लेकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं स्कूल के एक शिक्षक ने भी हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप यह भी है कि एक शिक्षक को हेडमास्टर ने इतना डांटा था कि उसे बुखार आ गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
कन्नौज के छिबरामऊ के एक स्कूल का है वीडियो
मामला कन्नौज के छिबरामऊ का है। यहां के शाहजहांपुर प्राइमरी स्कूल में डॉ. आशीष राजपूत हेडमास्टर हैं। आरोप है कि पिछले दिनों वह स्कूल में रिवॉल्वर लेकर पहुंचे और बच्चों पढ़ाया। स्कूल में मौजूद किसी व्यक्ति ने उनका चुपके से रिवॉल्वर के साथ वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं स्कूल के एक शिक्षक ने हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिक्षक को इतना डांटा कि उसे बुखार आ गया
शिक्षक का आरोप है कि पिछले दिनों किसी बात पर हेडमास्टर ने एक शिक्षक को काफी बुरी तरह से डांटा था। इसके बाद शिक्षक की तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे शिक्षक के दोस्त ने उन्हें छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शिक्षक ने हेडमास्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए। घटना की जानकारी होने पर बीईओ समेत अन्य शिक्षक भी अस्पताल में पहुंच गए। उन्होंने मामले की जानकारी ली। बीईओ विमल तिवारी का कहना है मामले की जांच की जा रही है।
अपनी सुरक्षा के लिए रखता हूं लाइसेंसी रिवॉल्वर
वहीं हेडमास्टर डॉ. आशीष राजपूत का कहना है कि उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर है। वह अपनी सुरक्षा के लिए इसे अपने साथ रखते हैं। उनका कहना है कि वह कभी भी खुले में इसे नहीं दिखाते। उन्होंने कहा है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वह काफी पहले का है। सोमवार को वह रिवाल्वर लेकर स्कूल नहीं थे। उनका आरोप है कि उन्हें फंसाने के लिए यह बस किया जा रहा है।