Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर से कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में बड़ी अपडेट सामने आ रही है। कुछ समय पहले ही एनआईए की टीम हत्यारों को लेकर उदयपुर पहुंची हैं। एनआईए के टीम रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद के साथ अन्य आरोपियों को तस्दीक के लिए उदयपुर लाई है। अभी सभी आरोपियों को उदयपुर के एक थाने में रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह एनआईए सभी आरोपियों से घटनास्थल की तस्दीक कराएगी। बता दें कि 28 जून को रियाज और गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल की धारधार हथियार से गाला रेतकर हत्या कर दी थी। उदयपुर पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
वहीं, कन्हैयालाल जघन्य हत्याकांड मामले में उनके बड़े बेटे ने पिता के हत्यारों को फांसी नहीं होने तक चप्पल व जूते पहनना छोड़ दिया है। यश अपने घर से ऑफिस जाते वक्त भी जूते व चप्पल नहीं पहनता है।
कल ही कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया था कि, “मैंने प्रतिज्ञा ली है कि जब तक मेरे पिता की हत्या के दोषियों को फांसी नहीं दी जाती, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा। बताया की मैं अभी तक घटना से उबर नहीं पाया हूं।”
कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश तेली ने बताया कि पिता कन्हैयालाल तेली की हत्या के दूसरे दिन से ही उसने जूते और चप्पल नहीं पहने हैं। इसके बाद उसने यह संकल्प लिया है कि वो इस मामले में आरोपियों को फांसी नहीं होने तक पैरों में कुछ भी नहीं पहनेगा।
Edited By
Edited By