Jharkhand Crime News: झारखंड के साहिबगंज में दिल्ली की श्रद्धा मर्डर जैसा केस सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या की और उसके शव के कई टुकड़े कर दिए। फिलहाल, पुलिस ने अब तक 12 टुकड़े बरामद कर लिए हैं।
Jharkhand | 12 parts of the body of a 22-yr-old woman belonging to primitive tribal community found in Sahibganj. Some parts of body still missing & search for them is underway. Her husband Dildar Ansari has been detained by Police, the deceased was his second wife: SP Sahibganj
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 18, 2022
मृतका आरोपी की थी दूसरी पत्नी
साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि आरोपी ने अपनी 22 साल की पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी की पहचान दिलदार अंसारी के रूप में हुई है जबकि उसकी पत्नी आदिवासी समुदाय थी। महिला के शरीर के 12 हिस्से मिले हैं। उन्होंने बताया कि शरीर के कुछ हिस्से अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। उसके पति दिलदार अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, मृतक उसकी दूसरी पत्नी थी।
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम छह बजे बोरिया थाना क्षेत्र के संथाली मोमिन टोला इलाके के एक पुराने मकान से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। जांच पड़ताल में महिला की पहचान रुबिका पहाड़िन के रूप में हुई। पता चला कि पीड़िता की उसके पति दिलदार अंसारी ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कहा कि रुबिका दिलदार की दूसरी पत्नी थी। घटना का पता तब चला जब महिला के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया और जांच के दौरान पुलिस ने रूबिका का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।
Rubika Pahadi was the 2nd wife of Dildar Ansari, he already had a wife. This was the cause of their personal dispute. Due to this, they murdered her and chopped her into pieces. The probe reveals the involvement of her husband. A probe is on: Sudarshan Prasad Mandal, DIG Santhal pic.twitter.com/C4iy08x01v
— ANI (@ANI) December 18, 2022
संथाल के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि रुबिका पहाड़ी दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी थी, उनकी पहले से ही एक पत्नी थी। यही उनके निजी विवाद का कारण था। इसके चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। जांच में उसके पति के शामिल होने की बात सामने आई है। जांच जारी है।
सुदर्शन मंडल ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी के 18 टुकड़े किए है। आरोपी के साथ और कौन वारदात में शामिल था, इसकी जांच जारी है।
हथियार की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस को शक है कि आरोपियों ने महिला के शरीर को कई टुकड़ों में काटने के लिए बिजली के कटर जैसी धारदार चीज का इस्तेमाल किया। मामले की आगे की जांच चल रही है। उधर, इस घटना ने राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी शुरू कर दी है और भाजपा ने बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
राज्य भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में बेटियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ हताश लोग लगातार बेटियों को निशाना बना रहे हैं। लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। अगर सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है, तो हम एक कदम उठाएंगे और सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार से जवाब मांगेंगे।
और पढ़िए – राहुल गांधी को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आलोचना करनी चाहिए थी: देवेंद्र फडणवीस
क्या है श्रद्धा वाकर मर्डर केस
बता दें कि दिल्ली के महरौली में इसी तरह का मामला सामने आया था जिसमें आरोपी आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए थे। दोनों की मुलाकात 2018 में एक डेटिंग ऐप ‘बंबल’ पर हुई थी। वे इस साल 8 मई को दिल्ली आए और 15 मई को छतरपुर इलाके में शिफ्ट हो गए।
18 मई को दोनों के बीच झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा का गला घोंट दिया और फिर एक दिन बाद उसके लाश को कई टुकड़ों में बांट दिया। शरीर के अंगों को रखने के लिए उन्हें फेंकने से पहले एक फ्रिज खरीदा था। पुलिस ने हाल ही में महरौली के जंगलों से कुछ हड्डियां बरामद की थी। इन हड्डी के टुकड़ों से निकाले गए डीएनए उसके पिता के नमूनों से मेल खाते हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें