---विज्ञापन---

Jharkhand Election : महुआ मांझी कौन? जिन्हें JMM ने रांची से बनाया उम्मीदवार

JMM Candidate Second List For Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही है। राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली। इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने प्रत्याशी की दूसरी लिस्ट जारी की।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Oct 23, 2024 16:42
Share :
mahua manjhi
कौन हैं महुआ मांझी?

JMM Candidate Second List For Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया। इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बुधवार को उम्मीदवार की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई है।

जेएमएम ने झारखंड की राजधानी रांची से महुआ मांझी को चुनावी मैदान में उतारा है। महुआ मांझी राज्यसभा सांसद हैं, जिन्हें झामुमो ने विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। हिंदी की बड़ी साहित्यकारों में शुमार महुआ मांझी का नाम समाजसेवा के क्षेत्र में जाना जाता है। वे हेमंत सोरेन के परिवार की खास मानी जाती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन ने जारी की 35 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

कौन हैं महुआ मांझी?

जेएमएम से महुआ मांझी पहली ऐसी महिला सदस्य हैं, जो राज्यसभा सांसद बनीं। वे झारखंड महिला आयोग की चीफ भी रही थीं। इससे पहले भी उन्होंने साल 2014-2019 के विधानसभा चुनावों में भी रांची से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें दोनों बार हार का सामना करना पड़ा। वे पिछले काफी समय से जेएमएम से जुड़ी हुई हैं।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Election : RJD ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

36 सीटों पर JMM ने उतारे उम्मीदवार

इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने मंगलवार की देर रात को 35 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। जेएमएम ने अबतक 36 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। आपको बता दें कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Oct 23, 2024 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें