Jharkhand Cabinet Minister List 2024 : झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन ने सत्ता की कमान संभाल ली है। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सीएम पद की शपथ ली। इससे पहले चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अब हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, जिसमें नए चेहरों को भी जगह मिली। चंपई सोरेन समेत सभी मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की।
झारखंड विधानसभा में सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने विश्वास मत प्राप्त कर लिया। विश्वास मत के समर्थन में 45 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में शून्य मत पड़े, क्योंकि भाजपा-आजसू के विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया। इससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष ने व्हीप जारी कर सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें : Video: ‘झूठे आरोपों में मुझे जेल भेजा गया…’ रिहाई के बाद पहली प्रेस वार्ता में क्या बोले हेमंत सोरेन?
JMM कोटे से ये बने मंत्री
हेमंत सोरन के मंत्रिमंडल में चंपई सोरेन भी शामिल किए गए। जेएमएम कोटे से बैद्यनाथ राम, दीपक बिरुआ, मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी ने मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें बैद्यनाथ राम नए चेहरे हैं। बाकी सभी विधायक हेमंत और चंपई सोरेन सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
Champai Soren takes oath as minister in Hemant Soren-led cabinet in Jharkhand
Read @ANI Story | https://t.co/24hztll0qC#ChampaiSoren #Jharkhand #HemantSoren pic.twitter.com/pkXtGaaLvE
— ANI Digital (@ani_digital) July 8, 2024
यह भी पढ़ें : कौन हैं विधायक इरफान अंसारी? बचपन से ही भोलेनाथ के भक्त, महाशिवरात्रि पर रखा उपवास
जानें कांग्रेस-आरजेडी कोटे से किसे मिला मौका
अगर कांग्रेस कोटे की बात करें तो हेमंत सोरेन की कैबिनेट में दीपिका पांडेय सिंह, डॉ. रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, डॉ. इरफान अंसारी को जगह मिली। रामेश्वर उरांव और बन्ना गुप्ता हेमंत-चंपई सोरेन सरकार में भी मंत्री थे। अगर आरजेडी कोटे की बात करें तो सत्यानंद भोक्ता मंत्री बनाए गए।