Dhanbad Hospital Fire: झारखंड के धनबाद जिले में एक प्राइवेट क्लिनिक हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा शनिवार तड़के दो बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल में अचानक रात करीब 2 बजे आग लग गई। हादसे में डॉक्टर दंपति समेत 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में डॉक्टर विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हाजरा, भांजा सोहेल कंगारू, खाना बनाने वाली तारा और एक अन्य शामिल है।
कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ लोगों की मौत जहरीली धुएं से दम घुटने के कारण हुई है। हादसे में घर में मौजूद दो पालतू कुत्तों की भी मौत हुई है।
और पढ़िए – ‘…क्या वे आतंकवादी नहीं हैं?’, ‘गर्दन काटने’ की धमकी पर बोले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
Jharkhand | 5 people died in a fire in the residential complex of a hospital in Dhanbad
So far it has been confirmed that 5 people – the doctor, his wife, their nephew, another relative & their domestic help, died in the fire," says Dhanbad DSP (Law & Order) Arvind Kumar Binha. pic.twitter.com/rsSTGNdQ55
— ANI (@ANI) January 28, 2023
हॉस्पिटल के फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे डॉक्टर हाजरा
बताया जा रहा है कि डॉक्टर विकास हाजरा अपने परिवार के साथ हॉस्पिटल के फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग सबसे पहले स्टोर रूम में लगी जिसके बाद आग ने भीषण रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे।
आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों से मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कहा जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाए जाने के बाद अंदर पहुंची पुलिस को सभी शव अलग-अलग कमरों से बरामद हुआ है।
और पढ़िए – गुजरात में कंझावला से भी खौफनाक वारदात, कार चालक ने बाइक सवार दंपति को 12KM घसीटा, दोनों की मौत
मरीजों को निकालकर दूसरी जगह किया शिफ्ट
बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना के दौरान अस्पताल में कुछ मरीज भी भर्ती थे, लेकिन राहत की बात यह है कि अस्पताल से सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बुरी तरह से गंभीर चार लोगों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, सभी शवों को निकालकर SNMMCH (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल) भेज दिया गया है।
फिलहाल, डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, बैंकमोड़ थानेदार पीके सिंह समेत बैंकमोड़ थाना की पूरी टीम मौके पर मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद के आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल के आवासीय परिसर में आग लगने से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट किया, “डॉक्टर दंपती- डॉ. विकास और डॉ. प्रेमा हाजरा समेत छह लोगों की मौत से सदमे में हूं।”
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें